क्या सेक्स के पहले शराब पीना औरतों के लिए प्रभावकारी है ? जानिए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

सेक्स के पहले शराब पीने के औरतों पर प्रभाव:


1. ये कुछ हद तक सेक्सुअल डिजायर बढ़ाती है ?

Advertisment

शराब पीने से औरतों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ जाता है। इससे औरतों के शरीर में सेक्सुअल डिजायर भी बढ़ जाती है। सेक्स पहले शराब पीने के बाद औरतें खुद को पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट मानती है।

2. सेक्स arousal

Advertisment

स्टडीज कहती हैं कि औरतों में शराब सेक्स की डिजायर तो बढ़ाती है लेकिन हद से ज्यादा शराब उनको नेगेटिव तरीके से अफेक्ट कर सकती हैं जिससे कि उन्हें सेक्स करने में दिक्कत आ सकती है।
Advertisment

3. ऑर्गेज्म पाने में दिक्कत


हद से ज्यादा शराब पीने से ऑर्गेज्म पाने में दिक्कत आ सकती है जिससे आपकी सेक्सुअल डिजायर भी कम हो सकती है। इसलिए अगर आपको अपने पार्टनर के साथ सेक्स के बाद orgasm में चाहिए तो शराब का सेवन ना करें।
Advertisment

4. वजाइना में नमी


सेक्स से पहले ज्यादा शराब पीने की वजह से आपके शरीर में ब्लड फ्लो धीरे धीरे कम हो जाता है जिस कारण आपका वजाइना गीला नहीं हो पाता है और सेक्स के दौरान आपको दर्द सहने की संभावना बढ़ जाती है।
Advertisment


जब आपके वजाइना में तरलीय पदार्थ कम हो जायेगा तो आपको ल्यूब इस्तेमाल करने की ज़रूरत पड़ सकती है।
Advertisment

तो ये थे औरतों में सेक्स से पहले शराब पीने से प्रभाव।

हमेशा याद रखें कि हमारे आसपास शराब और सेक्स से जुड़े मिथ्स सुनने को मिलते हैं जैसे शराब के बाद आप में सेक्सुअल डिजायर बढ़ जाती है या फिर इस से आपको कंसेंट की जरूरत नहीं होती है इत्यादि। ये बिल्कुल भी सच नहीं होते।
सेहत