Makeup Tips: आजकल लगभग हर किसी को ही मेकअप करना बहुत पसंद होता है फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की। यह उनकी सुंदरता को निखारने में मदद करता है। लड़कियां अपने चेहरे पर केवल आई लाइनर और लिपिस्टक लगाकर भी अपने चेहरे की सुन्दता बड़ा सकती है। मेकअप आज के दौर में लड़कियों के जीवन का एक हिस्सा बन गया है। क्या आपको पता है मेकअप जितना आपको खूबसूरत बना सकता है उतना ही आपके चेहरे को ख़राब कर सकता है। जब भी मेकअप करे अपने चेहरे के हिसाब से करे अधिक मेकअप आपके चेहरे को ख़राब कर सकता है। आप डेली मेकअप करती है तो आपको इन टिप्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए जिन्हे हम आपके साथ शेयर कर रहे है।
Avoid These 5 Mistakes During Makeup
1. अधिक चेहरा धोना
चेहरा धोना मेकअप का पहला और महत्वपूर्ण स्टेप है। दिन में केवल दो बार चेहरा धोएं क्यूंकि बार-बार चेहरा धोने से आपकी स्किन ड्राई हो जाएगी जो आपके चेहरे को डल सकती है। लेकिन एक चीज जरूर सुनिश्चित करें कि जब भी आप मेकअप करें सबसे पहले आप अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर ले बाकी की प्रोसेस बाद में करें।
2. ड्राई स्किन पर मेकअप
ध्यान रहे जब भी मेकअप करें तब चेहरे को अच्छी तरह मॉइस्चराइज़ करे। ड्राई स्किन पर मेकअप करने से चेहरा फटा और डल दिखाई देता है। बिना मॉइस्चराइज़ के मेकअप करने से मेकअप लंबे समय तक भी हमारे चेहरे पर नहीं दिखता है।
3. गलत फाउंडेशन का चयन
फाउंडेशन मेकअप का एहम भाग है। गलत शेड् इस्तेमाल करने से आपके चेहरे का रंग बदल सकता है। आप ज्यादा ब्राइट या डल दिख सकती है। आपने नोटिस किया होगा कभी किसी को लोगों के चेहरे का कलर अलग होता है, गर्दन का अलग और हाथ का अलग यह सिर्फ और सिर्फ गलत फाउंडेशन के कारण ही होता है। इसलिए अपने चेहरे की रंगत के हिसाब से फाउंडेशन अप्लाई करें।
4. अधिक या कम लाइट
मेकअप करते समय ब्राइट लाइट का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्यूंकि यह मेकअप की क्लियरटी शो करता है और आपको पता लगता है की आपका मेकअप ठीक है या नहीं। कई बार ज्यादा अंधेरे में मेकअप करने से हमको समझ नहीं आता है कि हमारा मेकअप ठीक है कि नहीं हम काफी ज्यादा चीज है अप्लाई कर लेते हैं। कोशिश करें कि नेचुरल लाइट में ही मेकअप करें।
5. फेस पाउडर न लगाना
ऑइल फ्री मेकअप के लिए आखिर में आपको फेस पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह मेकअप को सेट करने में मदद करता है और आपको ऑइलफ्री लुक देता है।