Advertisment

Babita Phogat Yoga Event : रेसलर बबीता फोगाट को योगा इवेंट पर झेलना पड़ा प्रोटेस्ट

author image
Swati Bundela
21 Jun 2021
Babita Phogat Yoga Event : रेसलर बबीता फोगाट को योगा इवेंट पर झेलना पड़ा प्रोटेस्ट
बबीता फोगाट जो कि एक रेसलर रह चुकी है और अब एक बीजेपी लीडर है। उन्होंने आज योगा दिवस के अवसर पर चरखी दादरी पर होने वाले एक इवेंट में शिरकत की पर जैसे ही वह पहुंची वहां पर कांग्रेस के कुछ सपोर्टर्स ने उनका प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया।

Advertisment

बबीता फोगाट के खिलाफ हुआ प्रोटेस्ट



योगा दिवस के अवसर पर होने वाले चरखी दादरी के इवेंट में बबीता फोगाट जैसे ही पहुंची वहां पर कुछ कांग्रेस सपोर्टर्स ने उनके खिलाफ प्रोटेस्ट करना चालू कर दिया।

Advertisment


प्रोटेस्टर्स ने हाथ में काले झंडे ले रखे थे और फोगाट के खिलाफ स्लोगन लगाने शुरू कर दिए। बबीता फोगाट ने 2019 में असेंबली इलेक्शन में बीजेपी की तरफ से टिकट ली थी हालांकि वह इस में हार गई थी। बाद में उन्हें हरियाणा विमेन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरपर्सन की तौर पर रखा गया।

Advertisment

क्यों किया कांग्रेस के नेताओं ने प्रोटेस्ट ?



कांग्रेस के नेताओं ने बबीता फोगाट के खिलाफ प्रोटेस्ट इसलिए किया क्योंकि उन्होंने कहा वह लोग बीजेपी और जेजेपी के लीडर्स के खिलाफ तब तक प्रोटेस्ट करते रहेंगे जब तक केंद्र सरकार फार्म लॉज वापस नहीं लेती।

Advertisment


2020 में आए फार्म लॉज के बाद हर कोई किसानों के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ और शाम रोज के खिलाफ धरने बाजी करके बैठ जाता है।



2019 के चुनाव में बबीता फोगाट में चरखी दादरी से ही इलेक्शन के लिए टिकट ली थी पर वह यह चुनाव बीजेपी के ही एक नेता सोमबीर संगवान से हार गईं थीं।
Advertisment


बबीता फोगाट की निजी जिंदगी



फोगाट एक भारतीय महिला रेसलर हैं जिन्होंने 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीते थे और 2012 के वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी जीते थे।



बबीता फोगाट ने 2020 में शादी की थी। उनकी शादी काफी धूमधाम से हुई थी और उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के जैसे ही लहंगे में शादी की थी।
Advertisment
Advertisment