Babita Phogat Yoga Event : रेसलर बबीता फोगाट को योगा इवेंट पर झेलना पड़ा प्रोटेस्ट

author-image
Swati Bundela
New Update

बबीता फोगाट के खिलाफ हुआ प्रोटेस्ट


योगा दिवस के अवसर पर होने वाले चरखी दादरी के इवेंट में बबीता फोगाट जैसे ही पहुंची वहां पर कुछ कांग्रेस सपोर्टर्स ने उनके खिलाफ प्रोटेस्ट करना चालू कर दिया।

प्रोटेस्टर्स ने हाथ में काले झंडे ले रखे थे और फोगाट के खिलाफ स्लोगन लगाने शुरू कर दिए। बबीता फोगाट ने 2019 में असेंबली इलेक्शन में बीजेपी की तरफ से टिकट ली थी हालांकि वह इस में हार गई थी। बाद में उन्हें हरियाणा विमेन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरपर्सन की तौर पर रखा गया।

क्यों किया कांग्रेस के नेताओं ने प्रोटेस्ट ?


कांग्रेस के नेताओं ने बबीता फोगाट के खिलाफ प्रोटेस्ट इसलिए किया क्योंकि उन्होंने कहा वह लोग बीजेपी और जेजेपी के लीडर्स के खिलाफ तब तक प्रोटेस्ट करते रहेंगे जब तक केंद्र सरकार फार्म लॉज वापस नहीं लेती।

2020 में आए फार्म लॉज के बाद हर कोई किसानों के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ और शाम रोज के खिलाफ धरने बाजी करके बैठ जाता है।

2019 के चुनाव में बबीता फोगाट में चरखी दादरी से ही इलेक्शन के लिए टिकट ली थी पर वह यह चुनाव बीजेपी के ही एक नेता सोमबीर संगवान से हार गईं थीं।

बबीता फोगाट की निजी जिंदगी


फोगाट एक भारतीय महिला रेसलर हैं जिन्होंने 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीते थे और 2012 के वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी जीते थे।

बबीता फोगाट ने 2020 में शादी की थी। उनकी शादी काफी धूमधाम से हुई थी और उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के जैसे ही लहंगे में शादी की थी।
एंटरटेनमेंट