Advertisment

Baby Skincare In Winters: सर्दियों में बच्चों की त्वचा का ख्याल

ज्यादा गर्म पानी का उपयोग करने पर हमारी त्वचा और भी ज्यादा रूखी सुखी बनती है। तो आप इस बात से अंदाजा लगा ही सकते हैं, कि जब गर्म पानी हमारी स्किन के लिए नुकसानदायक है।

author-image
एडिट
New Update
baby girl

Baby Skincare In Winters:

Baby Skin Care: सर्दियों का मौसम हमसे हमारी त्वचा की नामी को छीन लेता है। उसी तरह छोटे बच्चों की भी त्वचा की नमी और सॉफ्टनेस  दोनों ही सर्दियों की वजह से चली जाती हैं। सर्दियों में हमारी त्वचा रूखी सूखी और बेजान नजर आती है। वैसे ही छोटे बच्चों की भी त्वचा रूखी सूखी और बेजान बन जाती है। छोटे बच्चों की त्वचा को नमी युक्त बनाए रखने के लिए आपको क्या करना चाहिए। इसी सवाल का जवाब आज हम आपको देंगे। आखिर कैसे इन सर्दियों के मौसम में भी आप अपने बच्चों की त्वचा का ख्याल रख सकती हैं।

Advertisment

How to take care of baby skin in winter?

1. ना भूलें मालिश (massage) करना

भारत में बच्चे की परवरिश करते हुए उनकी मालिश करना एक आम बात है।  सर्दियों में आप अपने बच्चे की मालिश करना ना भूलें। बच्चे की मालिश करने की वजह से उसकी त्वचा में नेचुरल ऑयल(natural oil) की कमी नहीं होती । यही कारण है कि त्वचा मॉइश्चराइज(moisturize) रहती है। यदि आप सर्दियों के दिनों में मालिश नहीं करेंगे तो बच्चे की त्वचा से नमी चली जाएगी।

Advertisment

2. ज्यादा गर्म पानी ना करें उपयोग

ज्यादा गर्म पानी का उपयोग करने पर हमारी त्वचा और भी ज्यादा रूखी सुखी बनती है। तो आप इस बात से अंदाजा लगा ही सकते हैं, कि जब गर्म पानी हमारी स्किन के लिए नुकसानदायक है। तो बच्चों की स्किन तो और भी ज्यादा नाजुक होते है। हमेशा इस बात को ध्यान मे रखें की गर्म पानी के स्थान पर हल्के गुनगुने पानी (lukewarm water) का उपयोग करें।

3. देसी घी होगा उपयोगी

Advertisment

आप जब भी बच्चे को नहलाएं या उसकी मालिश करें। तब हमेशा इसके बाद देसी घी का उपयोग करें। आपको बच्चे को देसी घी से मालिश करनी चाहिए और साथ ही साथ उसकी नाड़ी मे देसी घी लगा देना चाहिए। ऐसा करने से बच्चे की त्वचा अंदर से मॉइश्चराइज हो जाएगी।

Newborn Baby: जानिए अपने नवजात शिशु की रैशेज से कैसे करें सुरक्षा

4. ज्यादा झाग वाले साबुन का ना करें इस्तेमाल

Advertisment

हम में से बहुत लोगों का अब भी यही मानना है कि झाग वाला साबुन ज्यादा अच्छे से शरीर साफ करता है। आपकी यह अवधारणा गलत है। आपको बच्चे के लिए साबुन के साथ साथ अन्य सभी प्रोडक्ट्स डॉक्टर से कंसल्ट कर के ही लेने चाहिए। ज्यादा झाग देने वाला साबुन त्वचा को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।

5. ऊनी कपड़ों का ना करें उपयोग

आप अपने बच्चे को ऊनी कपड़ों की जगह सुती कपड़े ही पहनाएं। ऊनी कपड़े आपके बच्चे की स्किन मे रिएक्शंस (reactions)कर सकते है। यह रैशेज(rashes) का भी कारण बन सकते है। आपको अपने बच्चे को सूती कपड़े पहनाने चाहिए। सूती कपड़ों के ऊपर से आप उन्हें ऊनी कपड़े पहना सकते है। 

Baby Skincare In Winters:
Advertisment