Advertisment

जानिए बच्चे के शरीर से अनचाहे बॉडी हेयर कम करने के 5 उपाय

author-image
Swati Bundela
New Update
बच्चे के बॉडी हेयर कम करने के उपाय - मां बनने के बाद आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है। आप हमेशा अपने बच्चे के लिए चिंता करती है और उसकी देखभाल करती है। बच्चे के शरीर में जन्म से ही काफी बाल होते है जो कि आम बात होती है।अगर आप उन बालों को हटाने के लिए परेशान रहती है तो आपको बता दें कि समय के साथ वो अपने आप ही हट जाते है। लेकिन अगर आप बच्चे के बालों को हटाना चाहती है तो खुद भी हटा सकती है। इसके लिए आपको बाजार के मंहगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट खरीदने की कोई जरूरत नहीं। आइए जानते है घरेलु ऐसे 5 उपाय जिससे आप अपने बच्चे के अनचाहे एक्स्ट्रा बॉडी हेयर को खत्म कर सकती है।
Advertisment


बच्चे के शरीर पर अनचाहे एक्स्ट्रा बॉडी हेयर कम करने के उपाय (bacche ke body hair km karne ke upaay)



Advertisment

1.दूध और मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग



छोटे बच्चे को आप साबुन से बिल्कुल दूर रखें। बच्चे को साफ करने के लिए और उसके बालों को हटाने के लिए आप दूध में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगा सकती है।

Advertisment

2.तेल है फायदेमंदकरें मालिश



तेल की मालिश करने से आपके बच्चे के रोयें तो खत्म होगे ही साथ उसकी हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत होती है।
Advertisment


3.कच्चे दूध का करें प्रयोग



कच्चे दूध से बच्चे के शरीर को हल्की
Advertisment
मालिश करें। नियमित ऐसा करने से बच्चे के शरीर से बाल खत्म हो जाएंगें।

4.दूध के साथ करें बेसन का प्रयोग

Advertisment


बच्चे के बाल हटाने के लिए कच्चे दूध में बेसन मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और बच्चे के शरीर को हल्के हाथों से मलें।

5.दूध के साथ मसूर दाल



अगर आप अपने बच्चे के शरीर से बाल हटाना चाहती है तो आप इसके लिए दूध और मसूर दाल का प्रयोग कर सकती है। इसको बनाने के लिए आप कच्चे दूध में  2 से 4 चम्मच मसूर दाल मिलाएं और रात भर भिगोने के बाद उसको पीस ले और बेबी के शरीर में लगाएं और नहला दें।
पेरेंटिंग बच्चे के बॉडी हेयर कम करने के उपाय
Advertisment