Advertisment

बच्चों में टाइम मैनेजमेंट स्किल्स डालने के ये 5 तरीके इस्तेमाल करें

author-image
Swati Bundela
New Update
आजकल के समय में बच्चों को स्कूल ट्यूशन इत्यादि जगह पर इतना फसा दिया जाता है कि बच्चे खुद के लिए टाइम नहीं निकाल पाते हैं। धीरे-धीरे यही उनका रूटीन बनता जाता है। तो आइए जानते हैं कि कैसे बच्चों में टाइम मैनेजमेंट स्किल्स डाली जाएं

Advertisment

बच्चों में टाइम मैनेजमेंट स्किल्स



1. उनका सोने व उठने का समय निश्चित करें

Advertisment


बच्चों का सोने का उठने का समय निश्चित करें ताकि उन्हें पता रहे कि उन्हें काम कब से शुरू करना है और कब तक खत्म कर लेना है। साथ ही उनका समय ऐसा निश्चित करें ताकि वो पूरी नींद ले पायें।

2. बच्चों को प्लान बनाना सिखाएं

Advertisment


बच्चों को खुद से प्लान बनाना सिखाएं। उन्हें बताएं कि उन्हें अपने दिन के सभी कामों को किस तरीके से किस समय में कर लेना चाहिए। साथ ही उन्हें बताएं कि प्लान बनाने से उनका काम जल्दी हो जाएगा और उन्हें ज्यादा खेलने को मिलेगा।

3. बच्चों को उनका कैलेंडर खुद बनाने दें

Advertisment


आजकल छोटी मोटी डायरीज में कैलेंडर बने हुए आते हैं। बच्चों को कोई ऐसी डायरी ला कर दें जिसमें वो अपने हर रोज़ के काम को लिख कर टिक कर सकें और लिख सकें। इसके साथ उन्हें अलग-अलग लिस्ट बनाने को भी कहें।
Advertisment


4. बच्चों के लिए एक study table बनाएं



एक स्टडी टेबल के होने से बच्चे एक ही जगह पर बैठकर पढ़ेंगे जिससे कि उनका ज्यादा समय खराब नहीं होगा और उनका मन बीच-बीच में भटकेगा भी नहीं। इसके साथ उन्हें बार-बार यह बताते रहें कि उनका समय बचने से वे अपने मन का कुछ भी कर सकते हैं।
Advertisment


5. बच्चों को रास्ता दिखाएं ना कि उन पर प्रेशर बनाएं



कोशिश करें कि आप बच्चों को जरूरत पड़ने पर ही कुछ कहें या मदद करें। हर वक्त उनके सिर पर रहने से उनके ऊपर प्रेशर बनेगा जिससे वह अपना काम ढंग से नहीं कर पाएंगे।



तो यह थे बच्चों में टाइम मैनेजमेंट लाने के कुछ जरूरी तरीके फुल सॉन्ग
पेरेंटिंग
Advertisment