Advertisment

बच्चों को कोरोना के मेन्टल स्ट्रेस से बचाना है जरुरी - जानिए कैसे ?

author-image
Swati Bundela
New Update
बच्चे जयादा लोगों से मिल नहीं रहें है उनकी सोशल लाइफ और ग्रोथ पर नेगेटिव प्रभाव पड़ने लगा है। छोटे बच्चों की उम्र जिज्ञासा से भरी होती है और इस जिज्ञासा के कारण वो नईं चीज़ें सीखतें हैं। बच्चे इस उम्र में चीज़ों को बहुत स्पीड से सीखते है इसलिए उन्हें नर्सरी क्लास मे डाला जाता है जिससे उनकी सोशल ग्रोथ होती है। अब यह सब नहीं हो पा रहा है और घरों में बंद होने के कारण बच्चों को मेन्टल स्ट्रेस ज्यादा हो रहा है।
Advertisment


1. बच्चे की सोच को जाने



छोटे बच्चों के लिये ज़ूम मीटिंग्स एंड वीडियो कॉल काफी अलग और नया अनुभव रहता है। बच्चे मिस करतें हैं स्कूल मे अपनी उम्र के बच्चों में रहना, दादा दादी और टीचर्स से मिलना क्योंकि उनको नहीं समझ की अचानक से सब कहा चले गए हैं ।
Advertisment


2. बच्चों पर ध्यान देते रहें



इस
Advertisment
समय मे पेरेंट्स ध्यान रखें की कोरोना वायरस खतम होते ही आपके बच्चों को वो सारी चीज़ें मिलें जो वो घर रह कर नहीं करपाए हैं। सरकार को भी ऐसी कुछ स्पेशल प्रोग्राम्स लाने चाहिए जिनसे बच्चों की फिजिकल एंड मेन्टल ग्रोथ में हेल्प हो।

3. बच्चों को अकेला न छोड़ें

Advertisment


इस समय सबसे जरुरी है कि आपको पता हो कि बच्चे के मन में चल क्या रहा है ताकि आप उसके हिसाब से रियेक्ट कर सको। इसलिए बात करे और बच्चे को अकेला न छोड़ें। इस से उनको पॉजिटिव महसूस होगा।

4. कोरोना के दिमाग हटाकर कहीं और लगाएं



कोरोना के समय में न बच्चे बाहर जा पा रहे हैं न पढ़ रहे हैं और न ही ट्यूशन वगेरा जा रहे हैं। बच्चे बस घर पे बोर हो रहे हैं इसलिए कुछ क्रिएटिव चीज़ों पर ध्यान दें और उन्हें इन्वॉल्व करें जैसे कि खेलना, आर्ट, डांस , म्यूजिक एंड शायरी। घरों में बंद होने के कारण बच्चों को मेन्टल स्ट्रेस ज्यादा हो रहा है।
पेरेंटिंग
Advertisment