बच्चों को सेक्सुअल हेल्थ के बारे में कैसे बताएं ? जानिए 5 तरीके
/hindi/media/post_banners/ehOByO9Q7wqfIW0Qn1HN.jpg)
SheThePeople Team
04 May 2021
1. दोनों पार्टनर बच्चों को साथ बैठकर बताएं
बच्चों से सेक्सुअल हेल्थ के बारे में बात करने से पहले अपने पार्टनर से सलाह कर लें। इसके बाद दोनों साथ में बैठकर सेक्सुअल हेल्थ से जरूरी और सही बात बताएं। ऐसा करने से उसे अच्छी तरह से समझ आएगा।
2. रिसर्च करें
उन्हें बताने से पहले उस विषय पर आप पहले खुद पूरी रिचार्ज करें। दरअसल उन्हें इस बारे में जानकारी ना होने के कारण उनके मन में हजार सवाल उठते हैं। इसीलिए अगर आपने पूरी रिसर्च की होगी तो बच्चे के उस सवाल का जवाब आप आसानी से दे सकते है।
3. बच्चे की बात सुनें
अगर आपके बच्चे सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी कोई भी सवाल पूछ रहे हैं तो आप गुस्साए नहीं। उन्हें जज करने के बजाएं उन्हें विस्तार से समझाएं।
4. शर्म ना करें
उनसे इस बारे में बात करते वक्त शर्माए ना सेक्स हमारे जीवन का प्राकृतिक हिस्सा है। इस बारे में उनसे खुल कर बात करें। हो सकता है कि आप इस कारण उनके सवालों का सही से जवाब ना दे पाएं।
5. उन्हें अपने बारे में बताएं
उनसे आप अपनी कहानी साझा कर सकते हैं की आपको अपनी उम्र में सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी जानकारी ना होने के कारण क्या झेलना पड़ा। साथ ही उनके सवाल पूछने पर उनकी तारीफ करें। ऐसा करने से वह बिना डर के आप से सवाल पूछ पाएंगे।