Advertisment

बारहवीं के बाद पांच अच्छे करियर ऑप्शंस

author-image
Swati Bundela
New Update
बारहवीं के बाद अक्सर सभी बच्चे यह डिसाइड नहीं कर पाते कि उन्हें क्या करना है और इसी कन्फ्यूज़न में आकर वे बेहतर अवसरों को छोड़ देते हैं। अगर आपने भी अभी तक नहीं सोचा है कि आपको क्या करना है तो नीचे दिए गए कुछ कैरियर्स के बारे में जाने। पहले के ज़माने में बच्चों के पास सिर्फ कुछ लिमिटेड ऑप्शन ही हुआ करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है आज के ज़माने में इतने सारे करियर के विकल्प उपलब्ध हैं कि हम तय ही नहीं कर पाते कि कौन सा कोर्स चुने या कोनसी डिग्री करें।
Advertisment


5 बेहतरीन करियर ऑप्शंस -



Advertisment

1 ) वकालत



वकालत या विधि शास्त्र जिसे हम लॉ भी कहते हैं काफ़ी प्रसिद्ध करियर ऑप्शन है। इसे आप 12TH के बाद भी पर्स्यु कर सकते हैं और ग्रेजुएशन के बाद भी। आप किसी भी फील्ड के साथ लॉ कर सकते हैं। आज कल 5 इयर्स के इंटीग्रेटेड कोर्स भी होते हैं। इसमें आप BBA -LLB , BA LLB ,B.COM LLB,B.TEK LLB इत्यादि कर सकते हैं और उसके बाद वकील ,मजिस्ट्रेट, लीगल एडवाइज़र जैसे काम चुन सकते हैं।

Advertisment

2 ) मैनेजमेंट कोर्सेज - करियर ऑप्शंस



आजकल मैनेजमेंट कोर्सेस भी काफ़ी ट्रेंड में हैं। आप कई तरह की फ़ील्ड्स में मैनेजमेंट कर सकते हैं जैसे की होटल मैनेजमेंट , हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, इंटरनेशनल बिज़नेस मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और भी कई तरह के कोर्सेस आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से चुन सकते हैं।

Advertisment

3 ) डिज़ाइनिंग कोर्सेस



जिन लोगों को डिज़ाइनिंग का शौंक होता है वह तरह तरह के डिज़ाइनिंग से रिलेटेड कोर्सेस कर सकते हैं। कुछ डिज़ाइनिंग कोर्सेस हैं - फैशन डिज़ाइनिंग, इंटीरियर डिज़ाइनिंग, ज्वेलरी डिज़ाइनिंग, प्रोडक्ट डिज़ाइनिंग। अपने चॉइस के हिसाब से आप कोर्स चुन सकते हैं।
Advertisment


4 ) CA /CS /CMA /CFA



अगर आपको फाइनेंस की फील्ड में रुचि है तो आप CA /CS कोर्सेस में जा सकते हैं। यह काफ़ी अच्छी प्रोफेशनल डिग्री मानी जाती हैं और आपको पैकेज भी काफ़ी अच्छा मिलता है। ऐसे कोर्सेस के साथ आप अलग से ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं।
Advertisment


5 ) मॉस कम्युनिकेशन्स



यह कोर्स भी काफ़ी ट्रेंड में आ गया है। जिन बच्चों को मीडिया,न्यूज़ टेलीविज़न, जैसी चीज़ों में इंटरेस्ट है वह इस कोर्स को ऑप्ट कर सकते हैं। यह फील्ड भी आपको काफ़ी अच्छा एक्सपोज़र देती है और थोड़े टाइम के बाद आपको सैलरी भी अच्छी मिलती है।
पेरेंटिंग
Advertisment