Advertisment

खुद की शादी की तैयारी कैसे करें ? कितना पहले क्या शुरू करें ?

author-image
Swati Bundela
New Update
शादी के वक़्त पहले से ही प्रॉपर प्लानिंग करने की बहुत ज़रूरत होती है वरना आपके काम रह जाते हैं और आप शादी आने पर उन्ही में उलझे रह जाते हैं। इसलिए शॉपिंग, स्किन केयर और फंक्शन्स की तैयारी कैसे करें ये आज हम बतांएगे। सबसे पहले तो आप कोशिश करें की आप कम से कम 1 महीने पहले सब कुछ कर के रख लें। इस से आप बचे दिनों में घर पर रह कर आपकी बॉडी पर ध्यान दे सकते हैं। चलिए देखते हैं खुद की शादी की तैयारी कैसे करें ? कितना पहले क्या शुरू करें ?
Advertisment


1. शॉपिंग



Advertisment
शादी का सबसे बड़ा काम होता शॉपिंग करना। शॉपिंग को आप 3 महीने पहले से करना शुरू कर दें क्योंकि कई चीज़ें ऐसी होती हैं जिनको खरीदने के बाद तैयार करवाना पड़ता है और सिलवाना वगेरा पड़ता है। टेलर वगेरा भी शादी के वक़्त बहुत टाइम लेते हैं। इसलिए आप शोपिंग पहले से ही कर लें और सारे कपड़े, फुटवियर, एक्सेसरीज और मेकअप खरीद कर रख लें।

2. फंक्शन्स

Advertisment


सभी फंक्शन्स को अच्छा बनाने के लिए आप पहले से ही दिमाग लगाना चलूँ कर दें। घर के सभी लोगों से डिसकस कर लें और डांस वगेरा तैयार कर के रखें। सबसे जरुरी होता है सभी का एक थीम के हिसाब से कपडे पहनना। जैसे कि हल्दी में सभी का पीला रंग पहनना और उसी के हिसाब से सजावट करना।

3. लेने देने का सामान

Advertisment


शादी में इतने सारे लोग आते हैं कि हम भीड़ भाड़ में आखिरी में सब भूल जाते हैं। आप सभी के लिए पहले से साड़ियां और गिफ्ट खरीद कर रख लें। ताकि शादी के बाद थकने के बाद टेंशन ना हो और आप आराम से सब को गिफ्ट दे सकें।

4. पार्लर और मेकअप

Advertisment


आप कम से कम 3 महीन पहले से रेगुलर पार्लर पर फेशियल वगेरा चालू कर दें। इसके बाद आप 1 महीने पहले पार्लर की सभी बुकिंग रखें अगर आपको फंक्शन पर तैयार होना है तो उस के लिए और शादी वाले दिन के लिए। शादी वाले दिन कम से कम 5 घंटे पहले मेकअप के लिए पार्लर चले जाएं। क्योंकि ब्राइड के मेकअप में 2 से 3 घंटे तो लगते ही हैं।

5. एन्जॉय



सब से जरुरी होता है खुद की शादी में एन्जॉय करना। हम अक्सर काम में इतना उलझ जाते हैं कि हम एन्जॉय ही नहीं करते और ऐसे ही हमारा सबसे स्पेशल समय निकल जाता है।
सोसाइटी शादी की तैयारी
Advertisment