Advertisment

Bel Sharbat Benefits: गर्मी शांत करने के लिए पिए बेल शरबत

author-image
Swati Bundela
New Update

गर्मियों के आते ही सड़कों और गलियों में गन्ने और बेल शरबत या ठंडी कुल्फी और आइस क्रीम के ठेले लगने शुरू हो जाते हैं। ऐसे तो ये सारी चीज़ें पूरे साल आपको कहीं न कहीं मिल जायेंगी पर बेल शरबत सिर्फ गर्मियों के समय में ही आता है। 

Advertisment

1. शरीर में ताकत बढ़ाता है

कोरोना के इस समय में इम्यूनिटी का बढ़ना बहुत ज़रूरी है और गर्मियाँ होने के कारण उससे भी बचना ज़रूरी है तो बेल शरबत के फायदे इस समय में बड़े ही कमाल के हैं। बेल शरबत से शरीर में ठंडक तो पहुंचती ही है, साथ ही ये हमारी इम्यूनिटी को भी स्ट्रांग बनाती हैं।

2. खून को साफ़ करे

Advertisment

बेल शरबत के नियमित सेवन से आपके शरीर में खून में गैर ज़रूरी और वेस्ट प्रोडक्ट्स की मात्रा को कम किया जा सकता है। इसलिए koshish करें कि आप गर्मियों में अपने डाइट में बेल शरबत मिलाएं।

3. हृदय से जुड़ी बीमारियों में फायदेमंद

बेल शरबत आपके शरीर में खून को साफ करता है। इसके साथ ये ब्लड प्रेशर को सही रखने में भी मदद करता है जिससे दिल की बिमारियाँ होने का चांस कम रहता है। साथ ही ये शरीर में कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रित रखता है।

Advertisment

4. पाचन अच्छा रखे

गर्मियों में ज्यादा तापमान बढ़ने के कारण आपको उल्टी दस्त भी हो सकते हैं इसलिए कोशिश करें की गर्मियों में इन समस्याओं से बचने के लिए बेल शरबत का सेवन करें जो कि काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

5. लू से बचाए

अब गर्मियां हैं तो लू का खतरा बना ही रहता है पर दिन में एक बार बेल शरबत पीने से आप के शरीर को ठंडक और हाइड्रेशन दोनों मिल जाता है जिसके कारण लू से आप बच सकते हैं। गर्मियों में सिर्फ फायदों के ही लिए नहीं बल्कि अच्छे स्वाद के लिए भी आप बेल शरबत का सेवन कर सकते हैं। यह तासीर में ठंडा होता और शरीर की गर्मी शांत करता है।  

सेहत
Advertisment