अगर कोई लड़की हिम्मत करके तलाक ले भी ले समाज उनको इतना बुरा भला बोलता हैं के आप सोच भी नहीं सकते। इस मामले में तो बहुत कम माँ - बाप हैं जो लड़की का साथ देते हैं नहीं तो वो भी समाज के दर से लड़की को सहने पर मजबूर कर देते हैं। इसके उलट लड़को के प्रति समाज को अलग नजरिया हैं। इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे ऐसे 5 ऐसे कारणों की जिससे हमें पता चेगा के तलाक देना बुरी बात नहीं हैं
मानसिक स्वास्थ्य
हमारे समाज में मानसिक सेहत से ज्यादा शारीरिक स्वस्थ पर ज़ोर दिया जाता हैं। अगर आप अपनी शादी से खुश नहीं हैं यह आपके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल रही हैं तो आपको तलाक ले लेना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए बहुत जरूरी हैं। अगर आप मानसिक रूप से अच्छा महसूस नहीं करेंगे तो इसका मतलब हैं कि अपनी शादी में घुट घुट कर जी रहे हो इसलिए आप को अपनी मानसिक स्वास्थ्य कि लिए तलाक ले लेना चाहिए इसमें कोई बुरी बात नहीं हैं
अपने आप के लिए
हमारे भारतीय समाज में खासकर औरतों को हमेशा दूसरों के लिए जीना सिखाया जाता हैं। औरतों को हमेशा क्या जाता हैं शादी कि बाद पति ही तुम्हारा सब कुछ हैं अगर कोई बात हो भी जाए तो तू आगे मत बोलना। ऐसा करते करते वो अपने आप कि लिए जीना भूल जाती हैं। अगर पति -पत्नी कि सबंध अच्छे नहीं है तो अपने आप कि लिए तलाक ले लेना चाहिए क्योंकि इससे आप को अपने लिए नया मौका मिलेगा। जिंदगी बार बारनहीं मिलती वो भी आपने ऐसे निकाल दी तू इसका कोई फायदा हैं इसलिए अपने आप कि लिए तलाक लेना बुरी बात नहीं हैं।
आप अच्छे पार्टनर कि हक़दार हैं
कई बार जब आप गलत न होते हुये भी आपने आपको गलत मानते हैं क्योंकि आप एक गलत रिश्ते में बंधे हुए होते हो। जहाँ पर आपको प्यार नहीं मिलता ऐसे रिश्ते मई रहने को कोई फ़ायदा नहीं हो क्योंकि आप फालतू नहीं हो, सबसे अच्छे हो और सबसे बढ़िया के हक़दार है क्यों आप बिना किसे ऐसे रिश्ते में जिसमें ना आपकी कदर हो न प्यार सो सबसे अच्छा यह ही होगा आप अपने पार्टनर को छोड़कर किसी और की तलाश करे क्योंकि आप अच्छे की हक़दार हैं।
इससे आपका विकास होगा
अगर आप अपने पार्टनर को छोड़ना चाहते हैं उनके साथ खुश नहीं हैं तो आप छोड़ दे। इससे आप दोनों का व्यक्तिगत विकास होगा। आप दोनों को जीवन में। नए मौके मिलेंगे। इससे आप अपनी मन चाही जिंदगी जी सकते हैं। अपनी जिंदगी कि लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं। आप दोनों ही अपनी जिंदगी कि जो महत्वपूर्ण कार्य पर ज़ोर दे सकेंगे।इन सब कारणों कि चलते आपको तलाक लेना चाहिए क्योंकि इससे आप दोनों अपना हर तरफ से विकास कर पाएंगे।
अब्यूसिव पार्ट्नर से अच्छा सिंगल रहना
बहुत बार यह ही होता हम अकेले रहने के डर से अब्यूसिव पार्ट्नर के साथ रहते पर यह आपको अंदर ही अंदर से क़मज़ोर कर रहा हैं।इससे आप अपना आज तो ख़राब कर रहे साथ में अपने आने वाला कल भी।