New Update
/hindi/media/post_banners/eoVrsIXHhYCGB66rU2rc.jpg)
1. गेंदा फूल (मेरीगोल्ड)
हमारे देश में गेंदे का फूल हर जगह उपलब्ध है। इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लैमटॉरी गुण इसे स्किन एलिवेशन में काफी यूज़फुल बनता है। गेंदा फूल से आप काफी स्ट्रांग चाय भी बना सकती हैं। गेंदा फूल के पेटल्स को अपने बेबी के बात टब में ज़रूर डालें इससे उसके स्किन पर आई कोई भी रशेस चली जाएगी। इन्सेक्ट बाईट को ठीक करने के लिए भी आप गेंदा फूल का पेस्ट लगा सकती हैं स्किन को क्लियर करने के लिए इसे ज़रूर यूज़ करें।
2. अपराजिता (बटरफ्लाई पी)
अपराजिता के फूलों में भरपूर एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो आपकी ओवरऑल हेल्थ को भी सुधार सकते हैं। इसके इस्तेमाल से हम अपनी स्किन की इलास्टिसिटी भी बढ़ा सकते हैं। स्किन इर्रिटेशन में भी ये ठंडक पहुंचता है। किसी भी ड्राई स्किन या एक्ने के कारण होने वाली रेडनेस को भी इस फूल के द्वारा ठीक किया जा सकता है। इससे चीनी मिट्टी और कोई हीड्रोसोल या गुलाबजल के साथ आप पेस्ट बना कर अपने स्किन पर लगा सकती हैं और फिर 10 मिनट बाद उस एरिया को साफ़ कर लें।
3. पैन्सी
पैन्सी में सैलिसिलिक एसिड होता है जो एक पॉपुलर अस्ट्रिन्जन्ट है। ये हमारे शरीर पर कूलिंग इफ़ेक्ट देता है इसलिए हम इसे लोशन या मिस्ट की तरह यूज़ कर सकते हैं। 1 कप पैन्सी के फूल को 1 लीटर पानी में अच्छे से उबाल लें और उसके बाद उसे रोज़ यूज़ करें। पिम्पल को ठीक करने के लिए भी आप इसे अपने चेहरे पर पेस्ट की तरह लगा सकती हैं।
4. कैममाइल
कैममाइल में प्रचुर मात्रा में काल्मिंग और रिलैक्सिंग प्रॉपर्टीज है। इसमें एंटी-इन्फ्लैमटॉरी, एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज सब है। इन सब की मदद से ये हमारे स्किन को सपलनेस प्रदान करता है और स्किन की रेडनेस कम करने में भी मदद करता है। इसके इन सारे प्रॉपर्टीज के कारण हम इसका इस्तेमाल स्किन रिलैक्सिंग पैक्स में करते हैं।
5. चमेली (जास्मिन)
चमेली के कॉस्मेटिक बेनिफिट्स इतने सारे हैं की आज इससे कॉस्मेटिक इंडस्ट्री अपने सोप, फेस क्रीम्स और लोशन में भरपूर इस्तेमाल कर रही है। इसकी स्प्रे मिस्ट बनाने के लिए आप इसके फूलों को रात भर पानी में भिगो कर रख सकती हैं। फिर इससे एक स्प्रे बोतल में स्ट्रेन करके निकाल लें। आप इसे फ्रिज में रख सकती हैं और रोज़ अपने स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं। इसके बाद आप खुद अंतर देख पाएंगी।