Advertisment

Benefits Of Sandalwood:सेहत के लिए वरदान है चंदन, जानें कुछ बड़े फायदे

आपको बता दें आयुर्वेद की दृष्टि से चंदन के बहुत से फायदे होते हैं। यदि आप भी चाहते हैं चमकती दमकती त्वचा और रहना चाहते हैं सेहतमंद तो जरूर पढ़िए चंदन के फायदे आज के इस ब्लॉग में-

author-image
एडिट
New Update
Sandalwood For Skin

Benefits Of Sandalwood

Benefits Of Sandalwood: आयुर्वेद की दृष्टि से चंदन के बहुत से फायदे होते हैं। दरअसल यदि आप भी अपनी स्किन की केयर करना चाहते हैं, और चाहते हैं कि उसे नेचुरल ग्लो मिले। तो आपको भी चंदन का उपयोग करना चाहिए। जिस तरह मुल्तानी मिट्टी (multani mitti) का उपयोग , चेहरे पर झुर्रियों की समस्या कम करने और ग्लोइंग स्किन (glowing skin) पाने के लिए किया जाता है। उसी तरह चंदन के पाउडर का भी चेहरे की सुंदरता के लिए उपयोग किया जाता है। तो जानते हैं कैसे चंदन आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।

Advertisment

चंदन के आंखों के लिए चंदन के फायदे

चदंन को अन्य औषधीय जड़ी-बूटियों के अर्क के साथ मिलाया जाता है, जसै नीम, भ्रंगराज और मधु आदि। इन सब के द्वारा एक मिश्रण को तैयार किया जाता है, जो अक्सर आयुर्वेद में इस्तेमाल होता है। यह मोतियाबिदं जैसी बीमारियों के इलाज में मददगार साबित होता है। कुल मिलाकर आंखों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है चंदन।

Advertisment

अल्सर को ठीक करने के लिए चदंन पाउडर का उपयोग

एक अध्ययन के अनुसार, चदंन के प्रभावी रूप से अल्सर (ulcer) को ठीक किया जा सकता है। अध्ययन में किये गए प्रयोगों में यह दर्शाया गया है, कि चदंन के अर्क का उपयोग अल्सर को रोकने के लिए भी महत्वपर्णू होता है।

चदंन के लाभ ड्राई स्‍किन (dry skin) के लिए

Advertisment

सूखी, परतदार, खजुली वाली त्वचा बेहद कष्टप्रद और भद्दी भी हो सकती है। चदंन त्वचा की इन समस्याओं का इलाज करने में आपकी मदद कर सकता है और आपकी त्वचा को नरम बना सकता है। चन्दन में पाया जाने वाला तत्व इसका इलाज कर सकता है। 30 मिनट के लिए चदंन का पेस्ट सप्ताह में 2 बार अपने चेहरे पर लगाएँ और ठंडे पानी से धो लें। जल्द ही आपको इसके बहुत से फायदे देखने को मिलेंगे।

चदंन है सनबर्न (sunburn) का इलाज

चदंन में मौजदू प्राकृतिक तेल सनबर्न का इलाज करने में मदद करते हैं। यह सनबर्न को शांत करने में भी मदद

करता है, और यह त्वचा को काफी ठंडक पहुंचाता है। जो सनबर्न के कारण होनेवाली लालिमा को कम करता है। आप 1 चम्मच चदंन का पाउडर और 1 चम्मच शहद को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और पेस्ट को त्वचा पर लगाएं। 30 मिनट के बाद ठंडेपानी के साथ धो लें। सप्ताह में तीन बार इस उपाय का उपयोग करने से यह त्वचा को ठीक कर देगा। तो यह थे चंदन के कुछ अद्भुत उपाय जो आपको बहुत सी समस्याओं से राहत दिलाएंगे।

Multani Mitti glowing skin ulcer Benefits Of Sandalwood आयुर्वेद चंदन
Advertisment