Sex During Periods: पीरियड्स के समय विमेंस बहुत इरिटेट हो जाती हैं। लेकिन एक अध्ययन के अनुसार महिलाएं पीरियड्स के समय सेक्स करती हैं तो इससे उनका चिड़चिड़ापन कम होता है, सेक्स करते टाइम हमारे बॉडी से और ऑक्सीटोसिन रिलीज होता है जो कि हमारे ब्रेन में हैप्पी सेंटर्स को सक्रिय करता है। इससे ऑर्गेज्म का फील होगा और आपकी थकान दूर होगा। आइए जानते पीरियड के दौरान सेक्स करना क्यों बहतर है।
Benefits of Sex During Periods-
1.पीरियड जल्दी ख़तम
पीरियड को जल्दी ख़तम करने का बेस्ट ऑप्शन होता है पीरियड के दौरान सेक्स करना सेक्स हमारे सरीर से उन उत्पंदनों को बाहर निकलता है जो ओवेरिएस में सुकड़न पैदा करते है।
2. लुब्रिकेंट के जरूरत नहीं
सेक्स करने के दौरान आमतौर पर लड़कियों को कोई आयल या क्रीम की जरूरत पड़ती है, लेकिन जब लड़की पीरियड से होती है तब कोई लुब्रिकेंट की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि पीरियड ब्लड अपने आप ही एक नेचुरल लुब्रिकेंट होता है, किसकी वजह से आपको लुब्रिकेशन के जरुरत नहीं पड़ती है।
3. खांसी जुकाम से दूरी
आपने बहुत से लोग महिलाओं के बोलते सुनाऊंगा के पीरियड के समय देखकर उन्हें खासी और जुखाम हो जाता है। सेक्स करते वक्त हमारी बॉडी के अंदर गर्मी पैदा हो जाती है, जिसकी वजह से अक्सर खासी यह जुकाम की शिकायत नहीं होती है।
4.पीरियड्स से जल्दी राहत
माना जाता है कि पीरियड के दौरान सेक्स करने से पीरियड्स में जल्दी राहत मिलती है अथवा पीरियड्स जल्दी खत्म भी हो जाते हैं, सेक्स करते दौरान जो ओवेरिएस के सुकड़न होती है वह खुल जाती है जिसके द्वारा हमारे पीरियड जल्दी खत्म हो जाते हैं।
5. तनाव से राहत
सेक्स करते वक्त हमारे शरीर से तनाव दूर हो जाता है, क्योंकि हमारे शरीर के अंदर है हैप्पी और रेसलिंग हॉर्मोन्स निकलते, जिसकी वजह से टेंशन और तनावदूर होते हैं।