ज़मीन पर सोना क्यों होता है सेहत के लिए अच्छा? जानिए 5 फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पांच ज़मीन पर सोने के फायदे :


1. कमर और पीट दर्द से आराम

Advertisment

जब आप ज़मीन पर सोतें हैं तो आपकी रीड कि हड्डी सोते वक्त सीधी रहती है और साथ ही साथ सही दिशा मे भी रहती है। इस से आपका कमर दर्द कम होगा और आप तन्दरुस्त महसूस करेंगे।

2. ज़मीन पर सोने के फायदे हैं बेहतर नींद आना

Advertisment

बहुत से लोगों को ज्यादा काम करने की वजह से थकावट हो जाती है और नींद आने में दिक्कत होती है पर अगर आप ज़मीन पर सोते हैं तो आपको गहरी और बेहतर नींद आएगी।

3.ज़मीन पर सोने के फायदे हैं मासपेशियों के दर्द से आराम

Advertisment

जब आप ज़मीन पर सोते है तो आपकी शरीर का सही तालमेल बना रहता है जिस की वजह से आपको थकान शरीर मे अकडन दर्द जैसी दिक्कते नहीं होती हैं। इसी तरह ज़मीन पर सोने के फायदे अनगिनत हैं।
Advertisment

4. स्वस्थ शरीर


जब आप जमीन पर सोतें है तो आपके खून का संचार बेहतर तरीके से होता है। खून के बेहतर संचार से दिमाग पर जोर नहीं पढ़ता है और शरीर और दिमाग में तालमेल के कारण आप ज्यादा स्वस्थ रहते हैं।
Advertisment

5. कंधो मे सन्तुलन


आजकल कोरोना वायरस की वजह से लोग अपने घरों से ही काम कर रहें है जिसकी वजह से उनका पूरा दिन लेपटोप और कम्प्युटर के आगे ही निकल जाता है इस से कंधे कमर मे दर्द होने लगता है और सोने मे परेशानी आती है। अगर आप दिन भर काम करने के बाद रात को ज़मीन पर सोते हैं तो आपके कंधो को आराम मिलता है और आप को अगले दिन के लिए उर्जा मिल जाती है।
सेहत