Advertisment

Benefits of Weed: गांजा पीने के फायदे क्या-क्या होते हैं?

गांजा पीने से बेचैन मन और घबराहट से शांती मिलती है। इसको पीने के बाद आपको नींद अच्छी आती है और बार बार टूटती नहीं है। जाने आज के इस ब्लॉग में गांजा पीने के फायदे-

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update

Weed

Benefits of Weed: आजकल के यंग लोग और बच्चे ड्रग्स वगेरा सबसे ज्यादा पीते हैं। चाहे वो दारू हो या सिगरेट इसको लिमिट में ही इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है जब जरुरत से ज्यादा लिया जाये तब सेहत के लिए नुस्कानदायक होता है। गांजा पीने के आपने नुकसान तो हमेशा सुने होंगे लेकिन फायदे नहीं सुने होंगे। गांजा एक दवाई के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है।

Advertisment

Benefits of Weed-

1. पेनकिलर

Advertisment

गांजा पीने से आपके दर्द से आराम मिलता है। एक कैलिफोर्निया की स्टडी में ऐसा देखा गया है कि जो नर्व का दर्द होता है उस में गांजा काफी फायदेमंद होता है। ये पुराने किसी दर्द के लिए भी कार्यगर होता है।

2. दिमाग के लिए अच्छा

Advertisment

गांजा पीने से आप ब्रेन स्ट्रोक से बच सकते हैं। ऐसा स्टडी में भी पाया गया है कि गांजा पीने से ब्रेन हिस्सों में बट नहीं पाता है और इस से स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है।

3. मन शांत करने के लिए

गांजा पीने से बेचैन मन और घबराहट से शांती मिलती है। इसको पीने के बाद आपको नींद अच्छी आती है और बार बार टूटती नहीं है। इसके कारण आपकी बॉडी और माइंड दोनों रिलैक्स हो जाते हैं और आप एकदम फ्रेश हो कर उठते हैं।

Advertisment

4. हेपेटाइटिस सी बीमारी के साइड इफ़ेक्ट से राहत मिलती है

हेपेटाइटिस सी एक लिवर की होने वाली बीमारी है और अगर आप गांजा पीते हैं तो ये आपको इस बीमारी के साइड इफ़ेक्ट से आपको बचा सकते है। हेपेटाइटिस सी के इलाज होने के साइड इफेक्ट्स हैं नींद न आना, भूख न लगना, नाक बहना और थकान रहना।

5. कैंसर पर असर इम्युनिटी बढ़ती है

Advertisment

गांजा पीने से कैंसर होने के वाले जर्म्स मर जाते हैं जिस के कारण आपको कैंसर होने का खतरा बहुत कम हो जाता है। इसलिए अगर आप सोचते हैं कि गांजे के सिर्फ नुकसान ही होते हैं तो ऐसा नहीं है इसके फायदे भी होते हैं।

( Disclaimer यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें। )

image widget
सेहत Weed benefits of weed
Advertisment