Advertisment

8 Years of YJHD : यह जवानी है दीवानी में दीपिका पादुकोण के बेस्ट डायलॉग

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

ये जवानी है दीवानी के बेस्ट डायलॉग


1. " कभी-कभी कुछ बातें हमारी यादों के कमरे कि इतनी खिड़कियां खोल देती हैं कि हम दंग रह जाते हैं "

Advertisment

दोस्तों के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए दीपिका पादुकोण इस डायलॉग को कहती है जहां उनकी आंखों में उनके अतीत के सुनहरे पल चमकते हुए से दिखते हैं।

2. " तुम जानते नहीं कि अपने पुराने दोस्तों के साथ बैठकर वही पुराने किस्से दोहराना क्या होता है"

Advertisment

यह डायलॉग दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर से बात करते हुए कहती हैं जिसमें वह रणबीर कपूर को दोस्तों के साथ बिताए गए पलों की वैल्यू करने को बोलती हैं।

3. " जितना भी ट्राई करो , लाइफ में कुछ ना कुछ तो छूटेगा ही, तो जो जहां है, वहीं का मजा लेते हैं"

Advertisment

इस फिल्म का यह डायलॉग शायद देखने वाले हर इंसान के दिल को छू गया होगा। यह डायलॉग लोगों को उनकी जिंदगी को पूरी तरह जीने की एडवाइस की तरह कहा गया है।

4. "यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती है एक बार खुला तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओगे"

Advertisment

कितना ही सच लगता है ना यह डायलॉग। यह हमें एहसास दिलाता है की यादों का पिटारा जब भी खोलेगा हम अपनी खुशी को संभाल नहीं पाएंगे।
Advertisment

5. " तुम गलत नहीं हो, बस मुझसे बहुत अलग हो "


नैना aka दीपिका पादुकोण का यह डायलॉग लोगों को यह सिखाता है कि दुनिया में हर प्रकार के लोग हैं। जरूरी नहीं कि अगर तुम सही हो तो सामने वाला गलत ही होगा। यह डायलॉग अंडरस्टैंडिंग होने का प्रतीक है।
Advertisment


तो यह थे ये जवानी है दीवानी से दीपिका पादुकोण के पांच बेहतरीन डायलॉग।
एंटरटेनमेंट
Advertisment