Advertisment

प्यूबिक हेयर को साफ करने के जानिए यह 4 तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update
प्यूबिक हेयर साफ करना नहीं करना यह पर्सनल चॉइस है। लेकिन गुप्तांगों को साफ रखना भी जरूरी है। वहीं कई लड़कियां डर के कारण गुप्तांगों से बाल साफ नहीं करती हैं। लेकिन आपको बता दें कि बालों को साफ करने के लिए सही प्रोडक्ट और सही तरीके से किया जाएं, तो कोई नुकसान नहीं होता है। आज हम ऐसे ही कुछ‌ प्रोडक्ट्स और उसका इस्तेमाल करने का सही तरीका बताएंगे। जानिए प्यूबिक हेयर को साफ करने के 5 तरीके।

Advertisment

1. शेविंग



प्यूबिक हेयर से छुटकारा पाने का शेविंग सबसे आसान तरीका है। लेकिन इस्तेमाल करने से दौरान इन चीजों को ध्यान रखें।
Advertisment




  • सेविंग करने से पहले रेजर को अच्छे से साफ कर लें।


  • उसके बाद प्यूबिक हेयर को धो ले ताकि कट करने में आसानी हो।


  • कोई भी जेल या मास्टरशाइजर का इस्तेमाल करें, ये आपको इनविटेशन से राहत देगा।


  • कुछ त्वचा को टाइट से पकड़ ले और हल्के तरीके से उस डायरेक्शन में सेव करें जिस तरह सबका बाल ज्यादा उगता है।


  • रेजर को बार बार इस्तेमाल करने के पहले धो लें।




Advertisment

2. ट्वीजिंग (tweezing)



ट्वीजिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपको कम सामग्री चाहिए होती है और यह तुरंत हो जाती है। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से आपको सेविंग से ज्यादा दर्द हो सकता है। इसे इस्तेमाल करने से दौरान इन बातों को फॉलो करें।

Advertisment


  • ट्विजर का इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छे से साफ कर लें।


  • ध्यान रखें कि आपका लाइट ऑन है ताकि आप एक भी बाल मिस ना करें।


  • उसके बाद उस जगह की त्वचा को टाइट से पकड़ लें।


  • फिर जिस तरह बाल उगते है उस डायरेक्शन में जाकर बालों को टवीज करें।


  • दर्द को कम करने के लिए कुछ मिनट बाद ऊपर देखें।




3. ट्रीमिंग (Trimming)

Advertisment


सीजर का इस्तेमाल कर ट्रीमिंग करें। शेविंग और टीचर के मुकाबले सीजर का इस्तेमाल से ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।



  • इस्तेमाल करने से पहले सीजर को अच्छे से धो लें।


  • ध्यान रखें कि आपका प्यूबिक हेयर सूखा हुआ हो।


  • उसके बाद धीरे-धीरे बालों को टीम करें।


Advertisment


4. बालों को हटाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें



क्रीम आपके बालों को कमजोर कर उसे तुरंत हटता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप क्रीम को उस जगह लगाकर कुछ देर इंतजार करें। फिर ऐसे किसी कपड़े से पूछ दे या दो लें। इसके अलावा वैक्सिंग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
सेहत
Advertisment