हर साल दिवाली के दो दिन बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को टीका करती है और उनकी लंबी उम्र की दुआ करती है। यह त्यौहार भाई और बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। भाई बहन का रिश्ता बड़ा ही शरारती और खट्टा मीठा होता है जिसमें लड़ाई झगड़े भी भरपूर होते हैं लेकिन प्यार भी खूब होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ कारणों की वजह से या एक दूसरे को सही वक्त ना दे पाने की वजह से इन रिश्तों में कुछ दूरियां आ जाती हैं। ऐसे में हम आपके लिए ये कुछ टिप्स हैं जिनकी मदद से आप अपने रिश्ते को प्यारा, विश्वास से भरा और अधिक मजबूत बना सकते हैं।
1. रिश्ते में बातचीत है जरूरी
अपने काम अपनी जॉब अपनी पढ़ाई को लेकर अक्सर भाई बहन घर से बाहर अलग-अलग शहरों में रहने लगते हैं। जिसके कारण रोजाना बात करना भी पॉसिबल नहीं हो पाता है। ऐसा होने से अपनेपन का संपर्क कहीं ना कहीं टूट जाता है और रिश्ते में दूरियां होने लगती है। एक दूसरे की रोजमर्रा की जिंदगी में क्या चल रहा है यह भी एक दूसरे को बताना मुमकिन नहीं हो पाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपने भाई और बहन से संपर्क में जरूर रहे। उनके जीवन में क्या चल रहा है या वो किस दौर से गुजर रहे है इस बात की जानकारी आपको होनी चाहिए।
2. साथ समय बिताएं, बचपन को करें याद
जब भी आपको समय मिलता है यह सुनिश्चित करें कि आप अपने भाई और बहन के साथ समय बिताएं। बढ़ती उम्र के साथ-साथ हमारी प्राथमिकताएं बदलती है जिस कारण हमारा समय बटता है और इस चक्कर में कहीं ना कहीं हम अपने भाई बहनों को समय नहीं दे पाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप जब भी हो सके अपने भाइ और बहन के साथ समय बिताएं। साथ बैठकर बचपन की पुरानी यादों को ताजा करें इससे आपके रिश्ते में वही प्यार दोबारा नजर आने लगेगा।
3. हर छोटी-छोटी खुशियां करें शेयर
अपने जीवन की हर छोटी से छोटी खुशियां और हर छोटी से छोटी उपलब्धि अपने भाई और बहन के साथ जरूर साझा करें और सेलिब्रेट करें। ऐसा करने से आपका रिश्ता और भी गहरा और मजबूत होता है। अपने भाई और बहनों की खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए उन्हें तोहफें भेजें। इससे उन्हें यह एहसास होगा कि वह आपकी जिंदगी में बहुत मायने रखते हैं।
4. एक दूसरे का साथ दें
किसी भी परेशानी में एक दूसरे का साथ देना और एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहना, यह रिश्ते को और भी मजबूत और स्नेह पूर्ण बनाता है। भाई बहन का रिश्ता ऐसा होता है जिसमें लड़ाई झगड़ा होता है लेकिन जरूरत पड़ने पर वह हमेशा साथ खड़े होते हैं। जब कभी भी आपके भाई या बहन को आपकी जरूरत है तो आप हमेशा उनके लिए उस जगह मौजूद रहे।
5. माता-पिता बढ़ाएं रिश्ते में प्यार
भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करने के लिए माता-पिता को भी उनके रिश्ते में प्यार बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। उनको चाहिए कि वह एक दूसरे को उनके भाई और बहन की खूबियों के बारे में बताएं और उन सारी बातों के बारे में बताएं जो उन्होंने अपने भाई और बहन की बेहतरी के लिए की है। साथ ही माता-पिता यह ध्यान रखें कि कभी भी भाई बहन की लड़ाई में खुद को हिस्सा ना बनने दें और उन्हें हर बात को अच्छे तरीके से समझाएं।