New Update
राज्यों में लॉक डाउन
देश में कई राज्यों में लॉक डाउन और वीकेंड कर्फ्यू का सहारा लिया गया है जिससे कि कोरोनावायरस के केसेस में कमी आ सके। दिल्ली में 10 मई तक लॉक डाउन बढ़ाया गया है, यूपी में भी वीकेंड लॉकडाउन को बढ़ाया गया है और उसी तरह महाराष्ट्र में भी कर्फ्यू को बढ़ाया गया है।
जानिए सुप्रीम कोर्ट की राय
कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के कारण सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट से देश में फुल लॉकडाउन लगाने की बात पर विचार करने का सुझाव दिया है ।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल गवर्नमेंट से कोरोनावायरस के लेकर उनके कोरोना प्रोटोकॉल, ऑक्सीजन के अवेलेबिलिटी, वैक्सीन के प्राइस और दवाइयों के दाम पर भी प्लानिंग का ढांचा मांगा है।
देश में अब तक कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ते आ रहें हैं। देश में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 1 मई से शुरू कर दी गई है। कई राज्यों मैं वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है और उससे आगे बढ़ाने की मांग की गई है।
आप रखें अपना खयाल
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण देश की स्वास्थ व्यवस्था चरमरा रही है। कहीं ऑक्सीजन की कमी है, कहीं वेंटिलेटर की कमी हैं तो कहीं बेड की कमी हैं। हर जगह किसी ना किसी स्रोत की कमी है लेकिन कोरोनावायरस बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आप एक जिम्मेदार नागरिक होने के फर्ज से घर में रहें व स्वस्थ रहें और यदि आपको किसी काम से बाहर जाना पड़ रहा है तो माफ जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।