ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के COVID-19 वैक्सीनशन लिए भुवनेश्वर में आयोजित हुआ कैंप

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

कोरोना वेव में की थी ट्रांसजेंडर्स ने मदद


31 वर्षीया प्रिंसेस राउरकेला की पहली ट्रांसजेंडर फ्रंटलाइन वर्कर थी। इस बारे में उन्होंने बताया की वो लोगों की परेशानियां देख कर स्तब्ध थी और प्रशाशन के साथ मिलकर उनकी तकलीफ को दूर करना चाहती थी। प्रिंसेस कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा होल्डर हैं और बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी में बने कोविड सेंटर में एक डेटा ऑपरेटर के रूप में काम किया। इसके साथ ही उन्होंने वहां के नर्सेज और डॉक्टर्स के साथ काम करके लोगों तक राहत पहुंचाने में अपना योगदान दिया।
Advertisment

क्या बताया अंशुमान रथ ने?


साउथ ईस्ट के जोनल डिप्टी कमिश्नर अंशुमान रथ ने बताया की आज
Advertisment
भुवनेश्वर में कुल 500 ट्रांसजेंडर लोग रहते हैं और उनके लिए विशेष इस कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने ये भी बताया की पहला जैब उनको दिया जायेगा जो किसी तरह का आइडेंटिटी प्रूफ नहीं दिखा सकते हैं।

सेंट्रल गवर्नमेंट ने किसी भी डिस्क्रिमेंशन को बढ़ावा देने के लिए मना किया था

Advertisment

पिछले महीने सेंट्रल गवर्नमेंट ने वैक्सीनशन ड्राइव में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के तरफ किसी भी तरह के डिस्क्रिमशन को बढ़ावा देने से मना किया था। इसके साथ ही साथ सेंटर ने कम्युनिटी के उन लोगों को 1500 रूपए भी देने का एलान किया है जो कोरोना के इस महामारी के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इस कम्युनिटी के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट ने मोबाइल वैक्सीनशन सेंटर बनाने की भी घोषणा की थी।

कम्युनिटी ने माना आभार

Advertisment

ट्रांसजेंडर रागिनी दास ने वैक्सीन लेने के बाद बताया की वो लोग भुवनेश्वर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आभारी हैं की उन्होंने उन तक वैक्सीन पहुंचाई और उन्हें "नार्मल इंसानों की तरह ट्रीट किया"। सम्पूर्ण कम्युनिटी के लिए की गई ये अपनेआप में एक अनोखी पहल है।
न्यूज़