बिग बॉस 14 की सोनाली फोगाट को कपड़ों और उम्र के लिए बॉडी शेम किया गया

author-image
Swati Bundela
New Update
बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट थीं । ये एक एक्टर और पॉलिटिशियन हैं। इनकी ज्यादा उम्र और बॉडी को लेकर इन पर हमेशा से कमैंट्स किए गए हैं। इन का हाल में ही एक म्यूजिक वीडियो आया है। इस वीडियो में ये काफी अलग दिख रही हैं और इन्होंने काफी वेट लोस्स कर लिया है।

इनको चारों तरफ से वेस्टर्न कपड़ें पहनने के लिए और डांस करने के लिए बॉडी शेम किया जा रहा है। यहां तक की लोग इनके शादी शुदा जिंदगी को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। लोग बार बार इनकी उम्र भी पूँछ रहे हैं।

सोनाली ने बॉडी शमिंग को लेकर क्या कहा ?


सोनाली ने कहा कि में बिग बॉस हाउस में भी अच्छे तरीके से रहती थी और अपने आपको मैनेज कर के रखती थी। वहां पर भी में स्टाइलिश कपडे पहनती थी। सोनाली ने सभी गलत कँनेट करने वालों को कहा कि " जलती है दुनिया जलाने वाले चाहिए "। सोनाली बिग बॉस के कारण बहुत फेमस हो गयी हैं। इनकी 0 से फोल्लोविंग 2 लाख से भी ऊपर हो गयी है। इन्होंने कहा कि फैंस हमेशा से मुझ से डांस विद्ये के लिए कहते रहते थे और अब मैंने फाइनली बनादी है।

इस से पहले बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था


गौहर खान जो कि बिग बॉस 7 कि विनर हैं और हाल में ही इन्होने ज़ैद दरबार से शादी की थी। गौहर ने इनटेंनेट पर एक वीडियो पोस्ट की थी इस में ये इनके हस्बैंड ज़ैद के पैरों में थी और नॉर्मली अपना कोजी टाइम एन्जॉय कर रही थीं।

क्यों हुई थीं गौहर खान ट्रोल ?


गौहर को सभी नेटिज़ेंस ने बुरी तरीके से ट्रोल किया और कई तरीके के कमैंट्स करे। एक यूजर ने कमेंट किया था ” कि सही है सच्चे इस्लाम में महिलाओं को ऐसे ही मर्दो के पैरों में रहना सिखाया है ” ये देखकर गौहर को बहुत गुस्सा आया और इन्होने सोच लिए कि ये अब इसका रिप्लाई देंगी। इसके ऊपर गौहर ने लिखा ” तुम लूज़र हो इसे कम्फर्ट कहा जाता है ये फ्रेंडशिप, लव और कम्पेनियनशिप कहते हैं।
एंटरटेनमेंट