Bigg Boss 16: क्या बिग बॉस 16 के अगले कपल होंगे अब्दु और निमृत

Vaishali Garg
08 Nov 2022
Bigg Boss 16: क्या बिग बॉस 16 के अगले कपल होंगे अब्दु और निमृत

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16: बिग बॉस टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले और सफल रियलिटी शो में से एक है और इसके पंद्रह ब्लॉकबस्टर सीजन हो चुके हैं। टीवी पर प्रसारित होने के बाद से ही बिग बॉस 16 काफी चर्चित है। बिग बॉस 16 इतना चर्चा में इल इसलिए है क्योंकि घर की थीम काफी इंटरेस्टिंग, कई विवादित प्रतियोगियों की एंट्री और टैगलाइन 'गेम बदलेगा, क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा!'।

बिग बॉस में बहुत से लोग टीआरपी पाने के लिए लव रिलेशनशिप आदि का नाटक करते हैं तो बहुत से जन्म लिए दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं और हर सीजन की तरह बिग बॉस सीजन 16 में भी बहुत से कपल्स देखने को मिल रहे हैं जैसे कि प्रियंका और अंकित। बिग बॉस 16 के पिछले कुछ एपिसोड्स को देख कर लग रहा है इस सीजन में एक नए कपल और बनेंगे और वह होंगे अब्दु और निमृत। पिछले एपिसोड में यह देखा गया कि अब तूने अपनी फिल्म को लेकर एक कंटेस्टेंट के सामने किया खुलासा किए हैं उन्हें पसंद।

Bigg Boss 16: शो के शुरुआत से ही Nimrit Kaur Ahluwalia और Abdu Rozik हैं अच्छे दोस्त

आपको बता दें की के शो शुरू होने के बाद से ही निमृत और अब्दु  वास्तव में अच्छे दोस्त रहे हैं, हालांकि, उन्हें अन्य लोगों द्वारा एक साथ छेड़ा गया है। ऐसे कई उदाहरण हैं जहां जब भी कोई उसे निमृत के साथ जोड़कर चिढ़ाता था तो अब्दू रजक शरमा जाता। अब्दू और निमृत की वफादारी और दोस्ती उनके आने के बाद से गहरी होती जा रही है।

Bigg Boss 16: क्या निमृत और अब्दु होंगे बिग बॉस 16 के अगले कपल?

पहले वीकेंड का वार के दौरान, अब्दु ने सलमान खान के साथ निमृत को रात के खाने का निमंत्रण दिया था, जिससे बाकी लोगों को काफी जलन हुई। अब्दु के 'बड़े भाईजान' यानी की साजिद अब्दु को निमृत के नाम से चिढ़ाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। निमृत को रोते हुए और सलमान खान से अब्दू को घर छोड़ने से रोकने के लिए भीख मांगते हुए देखा गया क्योंकि उसने सभी को यह कहते हुए प्रैंक किया था कि अब्दु बेदखल होगा। आपको बता दे मुश्किल वक्त में दोनों एक-दूसरे के साथ रहे हैं। अब यह तो बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि क्या है दोनों की बीच।

Bigg Boss 16: जानिए कौन है अब्दु?

अब्दु रोजक 19 साल के हैं। वे दुनिया के सबसे छोटे गायक हैं जिस कारण उनका नाम गिनीज़ बुक ओफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हैं। इसके साथ बॉक्सर भी है। आपको बता दें अब तो पिक बहुत 16k बहुत ही फेमस कंटेस्टेंट है और अपनी एक्टिंग और गायकी से लोगों का खूब दिल जीत रहे हैं।

अगला आर्टिकल