Advertisment

Bigg Boss 16: जानिए कितने पढ़े लिखे हैं बिग बॉस 16 के यह कंटेस्टेंट्स

आप सभी को यह तो पता ही होगा बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट इससे पहले क्या कर रहे थे, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स कितने पढ़े लिखे हैं, आइए जानते हैं आज के इस ब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
big boss

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16: बिग बॉस टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले और सफल रियलिटी शो में से एक है और इसके पंद्रह ब्लॉकबस्टर सीजन हो चुके हैं। टीवी पर प्रसारित होने के बाद से ही बिग बॉस 16 काफी चर्चित है। बिग बॉस 16 इतना चर्चा में इल इसलिए है क्योंकि घर की थीम काफी इंटरेस्टिंग, कई विवादित प्रतियोगियों की एंट्री और टैगलाइन 'गेम बदलेगा, क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा!'।

Advertisment

हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस में टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री के काफी जाने-माने लोग शामिल हुए हैं। क्या आपने सोचा है कि आपके चहेते कंटेस्टेंट्स कितने पढ़े लिखे हैं? हममें से बहुत से लोगों के सवाल मन में सवाल रहता है कि हम जिनको इतना पसंद करते हैं वह कितने पढ़े लिखे होंगे। आइए तो आज के इस ब्लॉग में जानते हैं कि कितने पढ़े लिखे हैं Bigg Boss season 16 के कंटेस्टेंट्स-

Bigg Boss 16 Contestants Educational Background-

1. टीना दत्ता (Tina Datta)

Advertisment

टेलीविजन इंडस्ट्री पर एक लंबे समय से राज कर रही एक्ट्रेस टीना बिग बॉस 16 के हाउस में लोगों को बहुत एंटरटेन कर रहीं हैं। आपको बता दें टीना दत्ता ने सेंट पॉल बोर्डिंग स्कूल कोलकाता में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है और कलकत्ता विश्वविद्यालय से अंग्रेजी ऑनर्स में डिग्री हासिल की है।

2. अब्दु रोजिक (Abdu Rozik)

बिग बॉस 16 के सबसे चहेते सदस्यों में से एक अब्दु रोजिक अपने क्यूटनेस के कारण लोगों का बहुत दिल जीत रहे हैं इस सीजन में। कुछ रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अब तूने ताजिकिस्तान के एक विद्यालय से दसवीं की पढ़ाई पूरी की है उनके उच्च शिक्षा के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।

Advertisment

3.  गौतम विग (Gautam vig)

गौतम बिग भारतीय टेलीविजन के एक चहेते स्टार हैं। यह एक फिटनेस फ्रीक भी है। गौतम विग ने कनाडा यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त कर रखी है। बिग बॉस 16 के सबसे सुलझे हुए खिलाड़ियों में से एक हैं गौतम विग।

4. एमसी स्टेन (MC Stan)

Advertisment

एक बस्ती से लेकर बिग बॉस तक रैपर एमसी स्टेन का सफर बहुत उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। शो के पहले सप्ताह में वाइब नहीं मिलने से लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने तक वह अपने "वन-लाइनर्स" के लिए लोगों में बहुत चर्चित हैं। रैपर एमसी स्टेन ने पुणे से 12वीं की पढ़ाई पूरी की है।

5. साजिद खान (Sajid Khan)

साजिद खान उन कुछ बिग बॉस नामों में से एक हैं जो कई कारणों से जनता के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म निर्माता साजिद ने अपनी स्कूली शिक्षा मानेकजी कूपर स्कूल मुंबई में पूरी की, ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए साजिद खान ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज को जॉइन किया था।

Advertisment

6. शालिन भनोट (Shalin bhanot)

टीवी के मशहूर स्टार और नच बलिए 4 के विजेता रहे शालिन भनोट ने बिग बॉस 16 में जगह बना ली है और तब से वह अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ अपने झगड़े के लिए ट्रेंड कर रहे हैं। शालिन भनोट ने अपनी स्कूली शिक्षा और कॉलेज मध्य प्रदेश के एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट में पूरी की है।

7. सुम्बुल तौकीर (sumbhul touqueer khan)

टेलीविजन इंडस्ट्री की बहुत ही चहेती एक्ट्रेस है संभल। आपको बता दें बिग बॉस 16 की सबसे छोटी कंटेस्टेंट भी यही है। सुम्बुल स्टार प्लस के शो में इमली की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। Fahmaan khan और संभल की केमिस्ट्री (sumaan) जनता को बहुत ज्यादा पसंद आई इमली शो में। आपको बता दो सुम्बुल तौकीर खान ने एक्टिंग एकेडमी से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है।

Bigg Boss 16 Abdu Rozik sumbhul touqueer khan Sajid Khan Gautam vig MC Stan Tina Datta bigg boss season 16 fahmaan khan Sumaan
Advertisment