गयनाकोलॉजिस्ट से क्या सवाल पूंछना चाहिए ? Breast related questions

author-image
Swati Bundela
New Update

गयनाकोलॉजिस्ट के पास कब जाएं


अगर आपको कोई भी बॉडी से जुडी समस्या है तो आपको सबसे पहले गयनाकोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए। अगर आपको पीरियड्स के वक़्त ज्यादा दर्द, ब्रैस्ट में दर्द या ब्रैस्ट मे गांठ महसूस होती है तो जल्द से जल्द गयनाकोलॉजिस्ट के पास जाएं। कई लोग सेक्स करने के पहले और सेक्स करने के बाद भी गाइनेक के पास जातें हैं। आप सेक्सुअली एक्टिव हो या ना हो आपको 21 साल के होने के बाद गाइनेक के पास जरूर जाना चाहिए।

क्या गाइनेक के पास जाने से पहले आपको शेव करना चाहिए ?


डॉ तनाया कहती हैं की हम डेली कई वजाइना देखते हैं और अगर आपको बाल हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है आपको शेव करने की ज़रूरत नहीं है पर ध्यान रखें की आप जब भी अपनी गाइनेक के पास जातें हैं तो अच्छे से नहाकर और अपने पार्ट्स क्लीन कर के ही जाएं।

बूब्स पर बाल से जुड़े क्या हैं जरुरी सवाल ?


जी हाँ इसमें कोई बुराई नहीं है क्योंकि वो भी आपकी ही बॉडी का एक पोर्ट है। हम सब बालों के साथ ही पैदा होते हैं और हम सबको पूरी बॉडी पर बाल होते हैं इसलिए टेंशन ना लें।

ब्रैस्ट सेगिंग को लेकर क्या पूछें ?


ब्रैस्ट सेगिंग मतलब होता है बूब्स का लटकना। जो बूब्स बड़े परदे पर दिखाए जाते हैं जरुरी नहीं हम सब उतने ही परफेक्ट हो। बूब्स हर शेप और साइज के होते हैं और इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। डॉ तनाया कहती हैं की कोई भी इतना परफेक्ट नहीं होता हम सब ऐसे ही होते हैं।

कुछ सवाल जो आप घर में खुद से कर सकतें हैं –


मेरे ब्रेस्ट में गांठ तो नहीं है ?
क्या मेरा एक बूब दूसरे से बड़ा है ?
मेरे ब्रेस्ट लटक क्यों रहें हैं ?
क्या कभी कभी ब्रैस्ट में खुजली होना नार्मल है ?
हेल्थ