Sore after Sex : सेक्स के बाद दर्द महसूस करने के कारण जानिए

author-image
Swati Bundela
New Update

सेक्स के बाद दर्द के कारण


1. लुब्रिकेशन की समस्या


आपका वजाइना खुद को सेल्फ लुब्रिकेंट करना जानता है जिससे सेक्सुअल एक्सपीरियंस को स्मूद और आरामदायक बनाया जा सकता है।

लेकिन कई बार कई कारणों से वजाइना खुद को प्रॉपर तरीके से सेल्फ लुब्रिकेट नहीं हो पाता है और इस कारण वजाइनल ड्राइनेस हो जाती है और फ्रिक्शन के कारण पेनेट्रेशन में दर्द हो सकता है और इससे सेक्स पेनफुल बन जाता है।

इस समस्या को सुलझाने के लिए आप मार्केट से लुब्रिकेशन के लिए अलग अलग लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. रफ सेक्स


रफ सेक्स का मतलब होता सेक्स करते वक्त ज्यादा तेजी करना और बिलकुल भी न रुकना और ज्यादा फ्रिक्शन के कारण वजाइना में कट्स लग सकते हैं और सर्विक्स पर प्रेशर पड़ने से दर्द बढ़ सकता है।

3. एलर्जी या इन्फेक्शन


वजाइना में आमतौर पर दर्द नहीं होता है लेकिन अगर आपको वैजिनिटीज , UTI ( यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) या यीस्ट इन्फेक्शन होने के कारण वजाइना में दर्द हो सकता है।

सेक्स के दौरान होने वाली एलर्जी के कारण भी दर्द का सामना करना पड़ सकता है।

ऐसा महसूस होने पर डॉक्टर या गाइनेकोलॉजिस्ट को जल्द से जल्द दिखाएं।

4. कब्ज़ या constipation


महिलाओं के शरीर की एनाटोमी के मुताबिक , रेक्टम जहां से स्टूल्स एनस में पास होते हैं, वह हिस्सा वैजाइना के बिल्कुल नीचे या पीछे की ओर होता है और पेट में कब्ज के कारण आपको सेक्स के दौरान इन हिस्सों में दर्द महसूस हो सकता है।

कब्ज के दौरान सेक्स के कारण बैक्टिरियल इन्फेक्शन भी हो सकता है।

तो ये थे सेक्स के बाद दर्द होने के कुछ अहम कारण।
सेहत