/hindi/media/post_banners/XBienIkAVo72GaU1b6Za.jpg)
CBSE 12th Result - सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि ये बच्चों के ऑप्शनल एग्जाम करने का सोच रहे हैं। ये उन बच्चों के लिए होंगे जो अपने मार्क्स से सटिस्फाइड नहीं होंगे। कोरोना के चलते लम्बे समय से एग्जाम टल रहे थे लेकिन अब एग्जाम को और मार्क्स को लेकर सभी डाउट क्लियर हो चुके हैं।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जुलाई 31 तक 12th के बच्चों का रिजल्ट डिक्लेअर कर दिया जाएगा। इसके 40 % मार्क्स 12th के प्री-बोर्ड के होंगे। 30 % मार्क्स 10th क्लास के टॉप 3 सब्जेक्ट के मिलकर होंगे और बचे हुए 30 % मार्क्स 11th क्लास के हिसाब से दिए जाएंगे। ये फैसला बहुत सोच समझकर लिया गया है और पिछले दो साल के हिसाब से अब बच्चों नंबर दिए जाएंगे।
12th के पेपर कैंसिल होने से बच्चों की ईपढा और कॉलेजेस के इंटरके पर बहुत फर्क पढ़ा है। ऐसे में कॉलेजेस जैसे कि DU, JNU और JAMIA स्कूल का इंतज़ार करेंगे कि वो किस तरीके से नंबर देते हैं और उसके बाद ही एंट्रेंस का सोचेंगे। आने वाले अगले महीने में ये कॉलेजेस एंट्रेंस को लेकर अपडेट्स देंगे।
CBSE और CISCE के छात्रों के लिए इस साल कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। यह फैसला नरेंद्र मोदी सरकार के हाई-प्रोफाइल मंत्रियों के बीच बैठक के बाद आया है। मीटिंग की अध्यक्षता पीएम ने की और इस मीटिंग में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल थे। बैठक में PM मोदी को 12वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में सरकार द्वारा विचार किए जा रहे सभी विकल्पों के बारे में बताया गया।
किस तरीके से दिए जाएंगे 12th के बच्चों को मार्क्स ?
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जुलाई 31 तक 12th के बच्चों का रिजल्ट डिक्लेअर कर दिया जाएगा। इसके 40 % मार्क्स 12th के प्री-बोर्ड के होंगे। 30 % मार्क्स 10th क्लास के टॉप 3 सब्जेक्ट के मिलकर होंगे और बचे हुए 30 % मार्क्स 11th क्लास के हिसाब से दिए जाएंगे। ये फैसला बहुत सोच समझकर लिया गया है और पिछले दो साल के हिसाब से अब बच्चों नंबर दिए जाएंगे।
12th बोर्ड के बच्चों के कॉलेज के एडमिशन किस हिसाब से होंगे ?
12th के पेपर कैंसिल होने से बच्चों की ईपढा और कॉलेजेस के इंटरके पर बहुत फर्क पढ़ा है। ऐसे में कॉलेजेस जैसे कि DU, JNU और JAMIA स्कूल का इंतज़ार करेंगे कि वो किस तरीके से नंबर देते हैं और उसके बाद ही एंट्रेंस का सोचेंगे। आने वाले अगले महीने में ये कॉलेजेस एंट्रेंस को लेकर अपडेट्स देंगे।
मोदी ने किया था बोर्ड एग्जामकैंसिल का फैसला
CBSE और CISCE के छात्रों के लिए इस साल कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। यह फैसला नरेंद्र मोदी सरकार के हाई-प्रोफाइल मंत्रियों के बीच बैठक के बाद आया है। मीटिंग की अध्यक्षता पीएम ने की और इस मीटिंग में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल थे। बैठक में PM मोदी को 12वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में सरकार द्वारा विचार किए जा रहे सभी विकल्पों के बारे में बताया गया।