CBSE 2021 बोर्ड एग्जाम्स की डेट का इंतज़ार अब खत्म होने को है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 31 दिसंबर, 2020 को CBSE बोर्ड एग्जाम्स की डेट घोषित करेंगे। शिक्षा मंत्री ने ये जानकारी पिछले हफ़्ते अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी थी। यहाँ से जानिए कि CBSE बोर्ड एग्जाम डेट कब, कहाँ और कैसे देखनी है। CBSE 2021 डेटशीट ऑफिशियल साइट cbse.nic.in पर बाद में रिलीज़ की जाएगी।
स्टूडेंट्स और पैरेंट्स ये समझ लें कि शिक्षा मंत्री कल डेट शीट रिलीज़ नहीं करेंगे। उनके द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार वो केवल 10 वीं और 12 वीं CBSE बोर्ड एग्जाम्स शुरू होने की डेट्स बताएंगे। एग्जाम की पूरी डेटशीट यानी कि कौनसा एग्जाम किस दिन होगा, ये जानकारी कुछ समय बाद CBSE के ऑफिशियल साइट पर मिल जाएगी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 31 दिसंबर, 2020 को CBSE बोर्ड एग्जाम्स की डेट घोषित करेंगे।
CBSE 2021 डेट्स : कहाँ, कब और कैसे चेक करें?
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल साल के अंतिम दिन यानी कि दिसंबर 31, 2020 को शाम 6 बजे डेट अनाउन्स करेंगे। यह अनाउन्समेंट उनके ट्विटर और फेसबुक पेज से लाइव की जाएगी। डाइरेक्ट लिंक नीचे दी गयी हैं।
कब? 31 दिसंबर, 2020 शाम 6 बजे
कहाँ? शिक्षा मंत्री के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर लाइव
कैसे? https://twitter.com/DrRPNishank
पैरेंट्स और बच्चें इस बात का खास ध्यान रखें कि डेटशीट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करें। हालाँकि, अभी डेटशीट आने में समय लगेगा। आम तौर पर डेटशीट बोर्ड एग्जाम से लगभग 50-60 दिन पहले ही रिलीज़ की जाती है। इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने 22 दिसंबर को ही ये बता दिया था कि CBSE बोर्ड एग्जाम्स जनवरी और फ़रवरी में नहीं होंगे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बोर्ड प्रेकटिकल एग्जाम मार्च में और थ्योरी एग्जाम अप्रैल में करवाएगी। सारी सम्भावनाओं के सच या झूठ होने का कल पता लग जाएगा जब शिक्षा मंत्री डेट रिलीज़ करेंगे।