जानिये CBSE Class 12 की नयी एग्जाम गाइडलाइन्स के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update


CBSE ने पहले ही सीबीएसई सैंपल पेपर 2021 को 30% काम सीबीएसई सिलेबस 2020-21 के आधार पर जारी किया है। सीबीएसई सैंपल पेपर्स 2021 के एवल्यूएशन से पता चलता है कि प्रश्न पैटर्न में कुछ बड़े बदलाव हैं और बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सभी छात्रों को इन परिवर्तनों को ध्यान में रखना चाहिए।

CBSE Board Exam 2021: पेपर पैटर्न में बदलाव


  1. CBSE क्लास 12 इंग्लिश क्वेश्चन पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न




कक्षा 12 के अंग्रेजी के सैंपल पेपर से पता चलता है कि लगभग पचास प्रतिशत प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।


  1. कक्षा 12 के बायोलॉजी के क्वेश्चन पेपर में अस्सेरशन और रीज़न बेस्ड क्वेशन्स थे और कोई एमसीक्यूस नहीं थे




अस्सेरशसं और रीज़न बेस्ड क्वेश्चन बायोलॉजी के सैंपल पेपर में मौजूद होते हैं और बहुविकल्पीय प्रश्न नहीं होते हैं। इसका मतलब है कि सीबीएसई  12 बायोलॉजी क्वेश्चन पेपर  में 2021 में एमसीक्यू नहीं पूछे जा सकते हैं।
Advertisment


  1. CBSE कक्षा 12 फिजिक्स क्वेश्चन पेपर में अस्सेरशन और केस-स्टडी बेस्ड क्वेश्चन




छात्रों को सीबीएसई क्लास 12 फिजिक्स क्वेश्चन पेपर 2021 में अस्सेरशन, रीजनिंग और केस-स्टडी बेस्ड क्वेश्चन मिलेंगे।


  1. CBSE क्लास 12 मैथ्स क्वेश्चन पेपर 2021 केस स्टडी बेस्ड क्वेश्चन




सीबीएसई कक्षा 12 मैथ्स के पेपर के सैंपल पेपर में केस-स्टडी बेस्ड क्वेश्चन होते हैं।

हालांकि सीबीएसई की नयी गाइडलाइन्स से यह साबित हो चूका है की इस बार के एग्जाम पैटर्न बाकी सालों से अलग होने वाला है।

Pic Credits- The Financial Express
Announcements