हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुईं ये 5 फीमेल सेलेब्स

author-image
Swati Bundela
New Update

1. दीपिका पडूकोण


दीपिका पादुकोण हाल ही में बेंगलुरु में अपनी फैमिली से मिलने गई थी। दीपिका पादुकोण की मां पिता और बहन को कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। दीपिका पादुकोण की मां और बहन ने खुद को फौरन quarantine कर लिया और पिता की हालत खराब होने के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दीपिका पादुकोण भी हाल ही में कोरोनावायरस संक्रमित हुई है। इंस्टाग्राम पर वायरल बयानी ने पोस्ट डालकर की खबर सांझा की।

2. पूजा हेगड़े


मोहनजोदारो और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में काम करने वाली पूजा हेगडे भी 25 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुई। उन्होंने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर सांझा की। खुद को क्वारंटाइन में करके उन्होंने कैप्शन में लिखा, ' it is a skill '।

3. कट्रीना कैफ


बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुई थी। उन्होंने यह बात अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर शेयर की थी। उन्होंने खुद को self-quarantine किया और 17 अप्रैल तक वह कोरोनावायरस नेगेटिव हो गई। नेगेटिव होने की खुशी में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली और इन सभी को शुक्रिया किया जिन्होंने उनके सही होने की विष की।

4. समीरा रेड्डी


दे दना दन जैसी फिल्मों में काम करने वाली समीरा रेड्डी 21 अप्रैल को को अपने बच्चों के साथ कोरोना पॉजिटिव हुईं। समीरा आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बॉडी पॉजिटिव पोस्ट डालती हैं और लोगों को खुद को स्वीकार करने के लिए  प्रोत्साहित करती हैं।

5. रुबिना दिलैक


बिगबॉस 14 की विजेता रुबिना दिलैक भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव फीमेल सेलेब्स में से 1 हैं । रुबिना दिलैक छोटे पर्दे की बहुत मेहनती और मशहूर एक्ट्रेस मानी जाती हैं। पिछले साल बिगबॉस की विजेता बनने के बाद रुबिना को एक और नई पहचान मिली। फिल्हाल उन्होंने खुद को सेल्फ quarantine कर रखा है।

कोरोना से बचने के लिए आप अपनी और अपने परिवार का ख्याल रखें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

Deepika Padukone कोरोनावायरस