New Update
चारकोल के रेगुलर इस्तेमाल से हमारी स्किन पर नयी समस्याएं नहीं हो पाती हैं। इस से चहरे के सभी दाने कम हो जाते हैं। चारकोल हमारी त्वचा को टॉक्सिन्स, सीबम, केमिकल्स और प्लूटेंट से बचाता है। इसके कारण हमारी त्वचा चमकने लगती है और दाग धब्बे कम होते हैं।
1. चारकोल किस तरीके से काम करता है ?
चारकोल से धूल मिट्टी और सारी गंदगी एकदम बाहर खिंच आती है। इस से ब्लैकहैड भी कम हो जाते हैं और चेहरा साफ़ हो जाता है। इसको आप इस्तेमाल करने के बाद ही तुरंत देख पाएंगे कि आपका चेहरा कैसे एकदम साफ़ हो जाएगा।
2. चारकोल फेस मास्क घर पर कैसे बनाएं ?
इसको बनाने के लिए आप पहले एक्टिवेटिड चारकोल पाउडर लेकर आएं। इस में फिर आप एक एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, गुलाबजल और दही डाल लें। इन सब में आधी चम्मच चारकोल पाउडर मिलाकर अच्छे से घोलकर पैक बनालें। इस पेस्ट को लगाने के 15 मिनट बाद धोलें।
3. चारकोल के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के फायदे
चारकोल का स्क्रब आप बड़ी आसानी से घर पर ही बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए आप 1 चम्मच एक्टिवेटिड चारकोल पाउडर लें , एक चम्मच पिसी हुई शक्कर और एक चम्मच वर्जिन ओलिव आयल लें। इन सब को एक साथ अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस से साफ़ धुलें हुए चहरे पर स्क्रब करें और 5 मिनट से ज्यादा न करें। फेस स्क्रब आप को हफ्ते में दो बार करना चाहिए। चारकोल के फेस स्क्रब से आपकी नयी त्वचा आएगी और चेहरा बेदाग़ और चमकदार बनेगा।