Advertisment

Class X और XII के CBSE Board Exams 4 मई से शुरू होंगे

author-image
Swati Bundela
New Update
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशांक ने आज CBSE कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड एग्जाम की डेट्स अनाउंस की। देश के लाखों स्टूडेंट्स के महीनों के इंतज़ार का आज अंत हुआ है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि 10वीं और 12वीं के CBSE बोर्ड एग्जाम्स 4 मई से 10 जून तक होंगे। ये जानकारी शिक्षा मंत्री ने एक वर्चुअल मीट के दौरान दी। बोर्ड एग्जाम्स के परिणाम 15 जुलाई, 2021 तक आ जाएँगे। एग्जाम में 33% मार्क्स इंटरनल के होंगे और 30% सिलेबस पहले ही घटाया जा चुका है।

Advertisment


पिछले हफ़्ते शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विटर एकाउंट से ये ट्वीट किया था कि वे 31 दिसंबर को CBSE बोर्ड एग्जाम्स की डेट बताएँगे और 22 दिसंबर को उन्होंने ये साफ़ कर दिया था कि बोर्ड एग्जाम कमसे कम जनवरी और फ़रवरी में तो नहीं होंगे।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि 10वीं और 12वीं के CBSE बोर्ड एग्जाम्स 4 मई से 10 जून तक होंगे।

Advertisment


शिक्षा मंत्री ने साफ़ किया कि परीक्षाएं कोविड - 19 के प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए करवाई जाएँगी। कोई लापरवही नहीं होगी। कुछ समय पहले ही बोर्ड ने ये घोषणा की थी कि एग्जाम ऑनलाइन नहीं होंगे बल्कि ऑफलाइन होंगे। अभी केवल डेट्स रिलीज़ की गयी हैं, डेटशीट अभी रिलीज़ नहीं की गयी है। उम्मीद है कि डेटशीट भी जल्द ही CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in पर आ जाएगी।



इस साल कोरोना महा मारी के चलते लगभग हर स्कूल में सिलेबस 30% तक घटा दिया गया था। हालाँकि प्रैकटिकल को लेकर ऐसी कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है। टीचर्स ने इसके विषय में अभी तक कुछ नहीं कहा है।



बोर्ड ने पेपर का पैटर्न ज़रूर चेंज किया है। इस बार पेपर में मल्टिपल चॉइस क्येश्चन का वेटेज ज़्यादा होगा। बोर्ड ने एग्जाम्स कंडक्ट कराने के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर(SOP) जारी किया है। प्रैक्टिकल एग्जाम्स की डेट्स स्कूल्स को अलग से भेज दी जाएँगी। प्रैक्टिकल की डेट्स तय करने के लिए बोर्ड एक औबसर्वर अपॉइंट करेगा।
Announcements
Advertisment