Advertisment

Coffee Day Group की नयी CEO : जानिए मालविका हेगड़े के बारे में ये पांच बड़ी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

जानिए मालविका हेगड़े के बारे में पांच बड़ी बातें:



  1. हेगड़े CEO नियुक्त होने से पहले कंपनी की non-executive director थी। वह इस साल जुलाई में सिद्धार्थ की मौत के बाद बोर्ड में शामिल हुईं। मालविका हेगड़े की शादी 32 साल पहले इंटरप्रेन्योर वीजी सिद्धार्थ हेगड़े से हुई थी और इनके दो बेटे हैं।

  2. 51 साल की मालविका हेगड़े, पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा की छोटी बेटी हैं।

  3. 24 जुलाई को कंपनी के 25,000 कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में, हेगड़े ने लिखा कि वह कंपनी के फ्यूचर के लिए पूरी तरह से कमिटेड है और यह भरोसा दिया कि कॉफी डे की कहानी “worth preserving" थी। जांच के कुछ घंटे बाद पता चला कि लेट फाउंडर सिद्धार्थ की कॉफ़ी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) पर 2,693 करोड़ रुपये बकाया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में लिखा है, "हम कंपनी के भविष्य के लिए कुछ और इंवेस्टमेंट्स बेचकर कर्ज को कम करने के लिए काम करेंगे।"- मालविका हेगड़े

  4. हेगड़े, जिनके पास बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री है, अब कम से कम पाँच साल के लिए ये पद संभालेगी। वह बेंगलुरु हेडक्वार्टर से काम करेगी। कंपनी के बोर्ड ने सोमवार को सीएच वसुधारा देवी, गिरी देवनुर और मोहन राघवेंद्र कोंडी को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी।

  5. अपने पति की आत्महत्या से मृत्यु के बाद भी, हेगड़े लॉकडाउन के दौरान भी अपने कर्ज़ को कम करने में कामयाब रही।उन्होंने पहले कहा था कि "चुनौतियां बढ़ी हैं, लेकिन पिछले 12 महीनों में कहीं न कहीं, मेरा लक्ष्य सिद्धार्थ की गौरवशाली विरासत को बरकरार रखना है। उन्होंने मुझे ये सबकुछ ठीक करने की ज़िम्मेदारी सौपी है , बिज़नेस को बढ़ाने और हमारे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का काम मेरा है"

Advertisment

पढ़िए :जानिए सोनम कपूर क्यों इतनी लोकप्रिय हैं

इंस्पिरेशन मालविका हेगड़े
Advertisment