New Update
/hindi/media/post_banners/t91pHygAbykoDCTLcbAi.jpg)
1. पीरियड्स की दिक्कतों को दूर करता हैं
कॉन्ट्रासेप्टिव सिर्फ प्रेगनेंसी की संभावनाओं को काम नहीं करता बल्कि पीरियड से जुड़ी दिक्कतों को भी कम करता है। यह अनियमित पीरियड्स और पीरियड्स के वक्त ज्यादा खून निकलने वाली समस्याओं को दूर करता है। साथ ही PCOS की समस्या से भी काफी हद तक राहत देता है।
2. पीरियड्स को कम दर्दनाक बनाता है
कई महिलाएं बर्थ कंट्रोल पिल्स को प्रेगनेंसी के अलावा पीरियड्स के वक्त होने वाले दर्द को कम करने के लिए भी लेती है। बर्थ कंट्रोल ओवल्यूशन को रोकता है। जिसकेे कारण पीरियड्स में दर्द से राहत है मिलता है।
3. हार्मोनल एक्ने(hormonal acne) को रोकता है
महिलाएं हमेशा एक्ने के समस्या से परेशान रहती है जो कई बार हार्मोनल में बदलाव की वजह से आते हैं। लेकिन बर्थ कंट्रोल हार्मोनल एक्ने को रोकने में मदद करता है। ऐसे कॉन्ट्रासेप्टिव जिसमें एस्ट्रोजन और प्रोगैस्टरॉन मौजूद होते हैं वह हार्मोनल एक्ने से लड़ने में कारगर साबित होते हैं।
4. यूटरीन कैंसर(uterine cancer) के जोखिम को कम करता है
महिलाएं जो कॉन्ट्रासेप्टिव लेती हैं उन्हें यूटरीन कैंसर होने की संभावना 50 प्रतिशत कम हो जाती है। साथ ही ओवेरियन कैंसर के जोखिम को भी कम करता है।
5. PMS और PMDD के लक्षणों से राहत देता हैं
PMS हार्मोनल बदलाव के कारण होता है इसमें कई महिलाएं पीरियड्स के समय कुछ फिजिकल और इमोशनल लक्षण अनुभव करती हैं। पिल्स में drospirenone और ethinyl estradiol मौजूद होते हैं जो PMS और PMDD राहत देने मदद करता है।
हालांकि हर कॉन्ट्रासेप्टिव अलग होते हैं। जरूरी नहीं कि हर कॉन्ट्रासेप्टिव आपके लिए फायदेमंद हो। इसीलिए इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेना बेहतर है।
Disclaimer - यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।