Advertisment

भारत में कोरोना केसों की संख्या 4.12 के पार, मौतों का सिलसिला अभी भी जारी

author-image
Swati Bundela
New Update
भारत में हर रोज़ कोरोनावायरस के नए केसेस पिछले कुछ हफ्तों से 3.5 लाख से ऊपर के ही नंबर्स में आ रहे हैं पर आज भारत में कुल 4,12,262 नए कोरोना केसेस दर्ज किए गए और कुल 3980 मौतें पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई। यह 24 घंटे में आने वाले केसों का सबसे बड़ा आंकड़ा है ।
Advertisment


बाकी राज्यों का हाल क्या है ?



भारत में अब तक कुल 2.1 करोड़ से ऊपर कोरोना केसेस आ चुके हैं। कोरोना के कारण मौतों का आंकड़ा थमते नज़र नहीं आ रहा है। ऐसे में आंकड़ों की मानें तो पिछले 24 घंटो में महाराष्ट्र में कुल 920 और उत्तर प्रदेश में 353 मौतों को दर्ज किया गया।
Advertisment




भारत 30 अप्रैल को दुनिया में 1 दिन में 4.08 लाख नए केस लाने वाला पहला देश बना था और साथ ही आज वह रिकॉर्ड भी टूट कर 4.12 हो गया है।

Advertisment


देश में आज सबसे ज्यादा केसेस वाले राज्य



  • महाराष्ट्र- 57640,


  • कर्नाटक - 50112,


  • केरल- 41,953,


  • उत्तर प्रदेश- 31,111,


  • तमिल नाडु - 23,310


Advertisment


हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार भारत में अब तक 16,25,13,339 लोगों को  वैक्सीन लगाई जा चुकी है और पिछले 24 घंटों में देश में 18- 44 की उम्र के 2.3 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। हालांकि वैक्सीन की किल्लत के कारण कई राज्यों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया काफी धीमी है।

Advertisment

कोरोना की तीसरी लहर ?



देश पहले ही कोरोना की दूसरी लहर से पूर्ण रूप से ग्रस्त है और इससे लड़ रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश को कोरोना की तीसरी लहर से गुज़रना ही होगा।

Advertisment


बुधवार को हुई एक न्यूज़ कांफ्रेंस में मुख्य वैज्ञानिक के.विजय राघवन ने कहा, "कोरोना की तीसरी लहर निश्चित है। हालांकि उसका एक फिक्स समय क्या होगा इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं है। हमें तीसरी लहर के लिए पहले से भी ज्यादा तैयार रहना होगा। "

दुनिया में भारत की स्थिति



फिल्हाल पूरी दुनिया ही कोरोना के प्रकोप से जूंझ रही है पर भारत में हालात काफी बिगड़े हुए हैं। दुनिया के कुल केसेस में से भारत में 46% कोरोना केसेस मौजूद हैं और कुल मौतों में से 25% मौतें भारत के हिस्से में हैं। इन गंभीर हालातों में आप जितना ज्यादा हो सके, घर पर ही रहें और स्वस्थ रहें।
न्यूज़ कोरोनावायरस
Advertisment