Advertisment

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ट्रेवल गाइडलाइन्स

author-image
Swati Bundela
New Update
कोरोना ट्रेवल गाइडलाइन्स  - कोरोना की दूसरी लहर अभी भारत में उफान पर है। कोरोना के चलते कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी के कारण कई लोग मर रहे हैं। ऐसे में कई स्टेट्स में फिर से लॉकडाउन लग चुका है जैसे कि उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र।

Advertisment


इंडियन रेलवेज ने भी कोरोना के चलते नए नियम लागू किये हैं। इसलिए अगर आप कहीं बाहर जाने का सोच रहे हैं तो पहले ये जान लें





1. इंडियन रेलवेज के नए नियमों के मुतमित पैसेंजर को मास्क पहना बेहद जरुरी है। अगर कोई भी पैसेंजर बिना मास्क के दिखता है तो 500 रुपये का जुरमाना होगा।

Advertisment


2. अगर आप तरीन से ट्रेवल करने वाले हैं तो आपके पास आपका पर्सनल सैनिटाइज़र जरूर होना चाहिए। ये भी रेलवे स्टेशन पर चेक किया जा सकता है।



3. जब आप ट्रैन में सफर करते हैं तो अपना खाना वगेरा घर से पैक कराकर लाते हैं। अब ट्रैन में बाहरका पका हुआ खाना लेजाना मना है।
Advertisment




4. ट्रैन में या रेलवे स्टेशन पर आप थूकने से भी सावधान रहें। कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जो कि मुँह से फैलती है इसलिए सभी पैसेंजर को थूकने के ऊपर सख्त ध्यान रखना है इस से आपके ऊपर जुरमाना भी लग सकता है।
Advertisment




स्टेट के मुताबित ट्रेवल रुल्स -



Advertisment

1. दिल्ली



जो लोग महाराष्ट्र से ट्रेवल कर रहे हैं उनके पास कोविद नेगेटिव रिपोर्ट होना जरुरी है और उसके बाद 14 दिन से वो इंसान होम क्वारंटाइन होना चाहिए।
Advertisment


2. महाराष्ट्र



में सिर्फ मेडिकल पर्सन और हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर और गवर्नमेंट लोगों को ही ट्रेवल की परमिशन दी गयी है। अगर आप कहीं लम्बे सफर पर जा रहे हैं तो 14 दिनका क्वारंटाइन जरुरी होगा। जो लोग शहर से बाहर ट्रेवल करेंगे उनको लोकल ट्रैन में ट्रेवल नहीं करने दिया जायेगा।
Advertisment


3. केरला



केरला में सभी ट्रेवल करने वाले लोगों के पास उनकी RT-PCR की रिपोर्ट होनी चाहिए और उनका स्टेशन पर भी टेस्ट किया जा सकता है।

4. जम्मू कश्मीर



सभी ट्रेवल करने वाले लोगों के हाँथ में उनकी RT-PCR की रिपोर्ट होनी चाहिए । इसके अलावा छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में ही यही रूल लागु हैं।
सेहत covid 19 हेल्थ कोरोना ट्रेवल गाइडलाइन्स
Advertisment