Advertisment

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद क्या नहीं करना चाहिए ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. काम से बचें


वैक्सीन लगने के तुरंत बाद काम पर जाने से बचें अगर आपको ठीक लग रहा है तभी जाएं नहीं तो फिर घर पर रहकर आराम करें। वैक्सीन के बाद कमज़ोरी से बचना सबसे जरुरी होता है इसलिए आराम करें और खाते पीते रहें।
Advertisment

2. सिगरेट दारू न पिएं


वैक्सीन को लेने से हमारे शरीर में कई सारी प्रतिक्रियाएं होती हैं इस दौरान आपको आपके शरीर को आराम देना चाहिए और सिगरेट और दारू से दूरी बना लेना चाहिए। दारू पीने से बॉडी में डिहाइड्रेशन यानि कि पानी की कमी होती है।
Advertisment

3. प्रीकॉशन्स फॉलो करते रहें


कई लोगों को ये गलत फैमिली है कि वैक्सीन लगने के बाद आपको कोरोना का कोई खतरा नहीं है। ऐसा नहीं है वैक्सीन लगने के बाद भी आपको सभी प्रीकॉशन्स फॉलो करना है भीड़ भाड़ वाली जगह से बचना है और मास्क और सैनिटाइज़र इस्तेमाल करते रहना है। क्योंकि वैक्सीन लगने के बाद वैक्सीन असर करने में भी शरीर में कुछ वक़्त लगता है।
Advertisment

4. ट्रेवल न करें


आप वैक्सीन लगवाने के बाद एकदम निष्फिक्र होकर ट्रेवल चालू न कर दें और आराम करें। डॉक्टरों द्वारा वैक्सीन के बाद ट्रेवल करने से बचने के लिए कहा गया है।
Advertisment

5. मेहनत न करें


वैक्सीन लगने के कुछ दिनों तक आप
Advertisment
कसरत या जिम न ही करें और शरीर को पूरे तरीके से आराम करने दें। ताकि आपको कमज़ोरी और चक्कर आने जैसी समस्या न हो।
सेहत हेल्थ वैक्सीन लगवाने के बाद
Advertisment