Corona Vaccine vs Delta Variant : वैक्सीन डेल्टा वैरिएंट पर 8 गुना कम असरदार

author-image
Swati Bundela
New Update
इंडिया में फिल्हाल डेल्टा वैरिएंट को लेकर कोहराम मचा हुआ है। सभी जगह इसको कण्ट्रोल करने को लेकर और वैक्सीन को लेकर स्टडी की जा रही है। एक स्टडी में ऐसा देखा गया है कि कोरोना वैक्सीन से जो एंटीबाडी हमारी बॉडी में बनेगीं वो डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ 8 गुना कम असरदार होंगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि वैक्सीन कोरोना के SARS - CoV -2 ओरिजिनल स्ट्रेन को ध्यान में रख कर बनाई गयी है जो कि चीन के वुहान से फैला था।
Advertisment

वैक्सीन कोरोना के डेल्टा स्ट्रेन पर कितनी असरदार हैं ?


एक वैक्सीन के सिंगल डोज़ से तो इसके खिलाफ बहुत कम प्रोटेक्शन ही होता है। दूसरे डोज़ से इतना प्रोटेक्शन हो सकता है कि आप सीरियस नहीं होंगे। हमें ये याद रखने की जरुरत है कि कोरोना की वैक्सीन हमें पूरी तरीके से बीमारी से नहीं बचती है बस बीमारी को गंभीर होने से बचाती है।
Advertisment


Pfizer वैक्सीन का पहला डोज़ कोरोना के खिलाफ 33 % इफेक्टिव है और दूसरा डोज़ 88 % इफेक्टिव। इसके बाद AstraZeneca वैक्सीन पहले डोज़ के बाद 33 % और दूसरे के बाद 60 % तक इफेक्टिव है।
Advertisment


अभी फिल्हाल जो वैक्सीन इंडिया में इस्तेमाल की जा रही है उनके खिलाफ भी ये इसी तरीके से असरदार होगा। वैक्सीन और डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर अभी सब जगह स्टडीज चल रही हैं।
Advertisment

डेल्टा वैरिएंट की वैक्सीन को लेकर क्या परेशानी आ रही है ?


इस तरीके के म्यूटेशन होने के कारण हो सकता है कि ये इम्यून सिस्टम को पीछे छोड़ दे और इस से बच जाये। डेल्टा के ऊपर वैक्सीन का असर भी कम होता है। एक वैक्सीन के सिंगल डोज़ से तो इसके खिलाफ बहुत कम प्रोटेक्शन ही होता है। दूसरे डोज़ से इतना प्रोटेक्शन हो सकता है कि आप सीरियस नहीं होंगे। हमें ये याद रखने की जरुरत है कि कोरोना की वैक्सीन हमें पूरी तरीके से बीमारी से नहीं बचती है बस बीमारी को गंभीर होने से बचाती है।
न्यूज़