New Update
तो, आइए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिससे आप अपने पार्टनर के साथ लॉकडाउन के हसीन पल और लवलाईफ एंजॉय कर सकें।
अपनी फीलींग्स एक-दुसरे के साथ शेयर करें
ये टाईम टेंशन और डिप्रेशन का है और हमें यह एक्सेप्ट करना चाहिए। यह हनीमून पीरियड नहीं है। आपको सैक्स से ज्यादा एक-दूसरे से बात करने की, परेशानियां जानने की ज्यादा ज़रूरत है।
एक-दूसरे का ख्याल रखें और शेडयूल बनाएं
कोरोना टाईम में सेहत का ख्याल रखना काफी ज़रुरी हैं। कपल्स को चाहिए कि वो एक-दूसरे का ख्याल रखें और शेडयूल के अनुसार रोज़ाना का काम करें। इससे वह शारिरीक व मानसिक रूप से हैल्दी और खुश रहेंगें।
एक साथ बाहर घूमने जाएं
अपने पार्टनर के साथ मास्क पहन कर बाहर घूमने व टहलने जाएं। क्योंकि लॉकडाउन में आप कही दूर घूमने नही जा सकती तो आप एक साथ एक्सरसाईज करें, बागवानी करें।
कुछ नया प्लान बनाएं
हां-हां, हम जानते हैं कि कोरोना ने आपके काफी सारे प्लेनिंग्स पर पानी फेर दिया है पर कोई बात नहीं, आप अभी के समय के लिए कुछ मज़ेदार प्लेन कर सकती हैं अपने पार्टनर के साथ। आप एक साथ घर पर ही मूवी देखने का प्लेन बना सकती हैं, एक लज़ीज़ डिनर की योजना बना सकती हैं।
रोमैंटिक बुक पढ़ें
जी, बिल्कुल! रोमांटिक बुक पढ़ने का इससे बेहतर और कोई टाईम नही हो सकता। जब आप बिल्कुल फ्री हों, दिन-रात समय ही समय हो तब ऐसी किताबें पढ़ना आपके मन और इमेजिनेशंस के लिए एक खूबसूरत एक्सपीरियंस रहेगा।
घर के काम एकसाथ मिल कर करें
इस टाईम, क्योंकि दोनो पार्टनर घर पर साथ रह रहें हैं तो उन्हें घर के काम भी एक-साथ करना चाहिए। जैसे खाना खाकर अपने बर्तन खुद धोना, सब्जियों को काटना, खाना तैयार करना, घर की सफाई करना, कपड़े धोना। इस तरह एक-दूसरे का साथ देकर आप गाना भी गा सकते है कि "मेरे लिए तुम काफी हो" (जो भी आपका मनपसंद गाना हो)।
पढ़िए : गर्ल टॉक – क्या मेरा अपने पति से अलग होना मेरे बेटे पर बुरा असर डालेगा ?