Advertisment

Covaxin Efficacy : कोवैक्सीन का गंभीर बीमारियों पर 93.4% प्रभाव

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के प्रभाव पर किए ट्रायल


भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के तीसरे क्लिनिकल फेज की स्टडी को हाल ही में पब्लिश कर दिया है।
Advertisment

इस पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक," कोवैक्सीन के प्रभाव एनालिसिस में पाया गया कि कोवैक्सीन कोविड -19 पर 77.8% तक प्रभावी है और इसके पूरे इवेल्यूशन से पता चला है कि 130 गंभीर बीमारियों के केसेस में कोवैक्सिन को 93.4% प्रभावी पाया गया है।

इसके ही मुताबिक सेफ्टी
Advertisment
एनिलेसिस के मुताबिक वैक्सीन के उल्टे प्रभाव 12% तक साइड इफेक्ट्स के रूप में पाया गया और ये साइड इफेक्ट्स भी बस 0.5% तक ही बहुत गंभीर हैं।

डेल्टा वेरिएंट पर कोवैक्सीन का असर

Advertisment

स्टडी के मुताबिक, वैक्सीन ऐसी बीमारियों पर जिनमें कोई सिम्पटम्स नहीं दिखते हैं, 63.6% तक और डेल्टा वेरिएंट पर 65.2% तक प्रभावकारी है।

कोवैक्सीन से इम्यून सिस्टम मजबूत होने के साथ साथ शरीर में कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडीज भी बनाना शुरू हुआ है।
Advertisment


वैक्सीन अब तक सभी लोगों पर प्रभावकारी रही है पर अभी तक इसका कोई भी गम्भीर एडवर्स इफेक्ट देखने को नहीं मिला है। हालांकि इसके केसेस मौजूद है लेकिन कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स की दर बाकी कोविड -19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स से काफी कम हैं।
Advertisment

कोवैक्सीन की कम्पनी ने कहा है कोवैक्सीन को इस तरह निमार्णित किया गया है कि इसे ग्लोबल लेवल पर भी डिस्ट्रीब्यूट किया जा सके और कम और मध्यम इनकम वाले देशों के काफी बड़े हिस्सों में इसकी जरूरत ज्यादा है।
Advertisment

इसको लॉन्ग टर्म के लिए बनाया गया है और 2- 8° के बीच में इसको स्टोर किया जा सकता है।

वैक्सीन के प्रभाव और साइड इफेक्ट्स पर हर रोज कोई न कोई रिसर्च की जा रही है ताकि लोगों में से वैक्सीन का डर खत्म किया जा सके। आप भी आज ही वैक्सीन लगवाएं (अगर अभी तक नहीं लगवाई है तो)।
सेहत न्यूज़ sehat
Advertisment