New Update
/hindi/media/post_banners/UrGqjANc1RR1cvDXiYT7.jpg)
एक्सपर्ट्स का वैक्सीन के गैप को लेकर क्या कहना है ?
नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्मुनाइजेशन ( NTAGI ) ने कहाँ कि इन्होने वैक्सीन के बीच का गैप बढ़ने का फैसला सपोर्ट नहीं किया था। कुछ लेटेस्ट स्टडीज में ऐसा सामने भी आया है कि वैक्सीन का गैप बढ़ाने के कारण अब वैक्सीन से इतनी सुरक्षा नहीं हो पा रही है जितनी कम गैप में होती है। इसलिए अभी सभी कन्ट्रीज धीरे धीरे पुराने गैप यानि 8 से 12 हफ्ते पर ही आ रहे हैं।
वैक्सीन लगवाने से पहले कैसे करें तैयारी ?
1. जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है उन में देखा गया है कि उनको डिहाइड्रेशन यानि पानी की कमी हुई है। इसलिए आप जब भी वैक्सीन लगवाने से जाएं उसके एक दो दिन पहले से ही खूब सारा पानी पिएं इस से आप पानी की कमी होने से बचेंगे।
2. जब आप वैक्सीन लगवाने जाएंगे तब आप डॉक्टर को सब कुछ साफ़ साफ़ बताएं क्योंकि जो लोग खून पतला करने की दवा या फिर कोई इम्यूनोसेप्रेशन की दवा पहले से ले रहे हों उनको वैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए।
3. जब आप वैक्सीन लगवाते हैं उसके कुछ घंटे बाद आपका हाँथ भरी होने लगता है जिस में वैक्सीन लगी है और आपको भुखार भी आ जाता है। इसलिए आप घबराएं न और नार्मल भुखार की डाइआ लेकर आराम करें। ये वैक्सीन का बॉडी पर असर होने के करण होगा जिस से आप घबराएं ना।
4. अभी 18 से कम उम्र के लोग ,गर्भवती महिलाएं ,दूध पिलाने वाली माँ, और एलर्जी वाले लोग वैक्सीन ना लगवाएं और इंतजार करें । जब भी आप वैक्सीन लगवाने जाएं तो कुछ खा पीकर जाएं और खाली पेट ना लगवाएं।
5. जिनको कोरोना है और उनकी दवाई चल रही है वो वैक्सीन ना लें। क्योंकि उनसे दूसरों को कोरोना होने का खतरा हो सकता है इसलिए क्वारंटाइन में घर पर रहें। कोरोना ठीक होने के बाद डॉक्टर से सलाह कर के वैक्सीन लगवाएं।