New Update
/hindi/media/post_banners/5Pgbhjj1mGdibuDET7UP.jpg)
80% डेथ रिस्क कम करता है कोविदशील्ड वैक्सीन का पहला डोज़
भारत की बनी कविदशील्ड वैक्सीन कोरोना से होने वाली डेथ को 80% घटा देता है। इंग्लैंड के पब्लिक हेल्थ डाटा के मुताबित ऐसा कहा गया है। इस स्टडी में रिसर्च की गयी थी उन लोगों के ऊपर जिन्होंने वैक्सीन ली है और नहीं ली है। इसके इन्होंने इस से होने वाली डेथ पर ध्यान दिया और ये रिजल्ट निकल कर सामने आया।
बाकी की कोरोना वैक्सीन कितनी असरदार हैं ?
इसके अलावा जब स्टडी की गयी तो ये भी सामने आया कि अस्त्र जेनेका वैक्सीन डेथ के लिए 55 % असरदार है और जिन लोगों ने पफिज़र वैक्सीन ली थी उनके ऊपर वैक्सीन का पहला डोज़ 44 % असरदार है।
वैक्सीन लेने से पहले क्या करना है ?
1. खूब सारा पानी पिएं
जिस दिन आप वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं उसके आस पास बहुत सारा पानी पीने की सलाह दी गयी है। जिस से कि आपकी बॉडी में पानी की कमी न हो और आपको चक्कर वगेरा की समस्या न हो।
2. शराब से दूरी बनाएं
वैक्सीन लगने के बाद में और पहले कुछ दिनों तक शराब न पीने की सलाह दी गयी है। क्योंकि शराब पीने से आपके शरीर में अपनी की कमी हो जाती है जो कि शरीर को कमज़ोर बना सकती है। शराब पीने से आपकी इम्युनिटी भी कम हो जाती है।
3. सारी दवा डॉक्टर को बताएं
जब आप वैक्सीन लगवाने जाएंगे तब आप डॉक्टर को सब कुछ साफ़ साफ़ बताएं क्योंकि जो लोग खून पतला करने की दवा या फिर कोई इम्यूनोसेप्रेशन की दवा पहले से ले रहे हों उनको वैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए।
आपको कब वैक्सीन नहीं लेना चाहिए ?
अभी 18 से कम उम्र के लोग ,गर्भवती महिलाएं ,दूध पिलाने वाली माँ, और एलर्जी वाले लोग वैक्सीन ना लगवाएं और इंतजार करें । जब भी आप वैक्सीन लगवाने जाएं तो कुछ खा पीकर जाएं और खाली पेट ना लगवाएं।