Advertisment

Dahan: जानिए कब और कहां रिलीज होगी दहन वेब सीरीज

author-image
Vaishali Garg
15 Sep 2022
Dahan: जानिए कब और कहां रिलीज होगी दहन वेब सीरीज

Dahan: दहन : राकन का रहस्य, कल यानि 16 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार दर्शको के लिए एक धमाकेदार वेबसीरीज रिलीज कर रहा है। कल डिज्नी प्लस हॉट स्टार की वेबसीरीज 'दहन : राकन का रहस्य' रिलीज होने वाली है। 

Advertisment

Dahan: इस वेब सीरीज में कौन-कौन कलाकार हैं

इस वेबसीरीज में टिस्का चोपड़ा, राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, सौरभ शुक्ला अहम भूमिका में नजर आएंगे।इस वेबसीरीज का निर्देशन विक्रांत पवार ने किया है। वही इसको निसर्ग मेहता, शिवा बाजपेयी और निखिल नायर ने लिखा है। यह वेबसीरीज का पहला सीजन है और इस सीजन में कुल 9 एपिसोड हैं। वेबसीरीज में टिस्का चोपड़ा मुख्य भूमिका में है। उन्होंने इसमें एक आईएएस अधिकारी का किरदार निभाया है। अपने किरदार और वेबसीरीज के बारे में टिस्का बताती हैं कि, "दहन के बारे में सबसे अहम बात यह है कि इसमें हर किरदार अपने आप से लड़ रहा है। मेरा किरदार अवनि राउत अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जूझ रहा है। उसके कुछ आंतरिक और बाहरी संघर्ष हैं।"

Dahan: ट्रेलर था काफी रोमांचक

Advertisment

वेबसीरीज का ट्रेलर काफी धमाकेदार था। ट्रेलर आने से ही दर्शको में वेबसीरीज को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। अब यह वेबसीरीज कल रिलीज होने वाली है। 'दहन : राकन का रहस्य' एक थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर वेबसीरीज होगी।

Dahan: क्या है दहन की कहानी

वेबसीरीज की कहानी एक काल्पनिक गांव शैलासपुर पर आधारित है जिसे मुर्दो की धरती भी कहा जाता है। सदियों पहले एक मायावी ने इस गांव को श्राप दिया था। उस मायावी की आत्मा वहां आज भी कैद है। ऐसा मानना है कि अगर यह आत्मा बाहर निकली तो शैलासपुरा में मौत का तांडव होगा। वहीं आईएएस अवनि राउत (टिस्का चोपड़ा) गाँव में माइनिंग प्रोजेक्ट शुरू करवाना चाहती हैं। स्थानीय निवासी इस प्रोजेक्ट का विरोध करते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि खुदाई होने पर जमीन के अंदर सोया मायावी जाग जाएगा। सौरभ शुक्ला गांव के 'प्रमुख' की भूमिका में है जो इस खुदाई के विरोध में है। लेकिन खुदाई होती है और ट्रेलर के मुताबिक वह मायावी बाहर आ जाता है और भयंकर तबाही होती है।

वेबसीरीज का ट्रेलर काफी दमदार था जिसमें मायावी को सदियों बाद जागते हुए दिखाया गया था। अब जानना दिलचस्प होगा कि कहानी अपने में कैसे और क्या रहस्य दबाई हुए है। शैलासपुरा के रहस्य जानने के लिए दर्शक उत्साहित हैं।

Advertisment
Advertisment