Advertisment

Dark Chocolate For Skin: शादी के मौसम में अपनी स्किन को डार्क चॉकलेट से दें ग्लो

डार्क चॉकलेट मे एंटी ऑक्सिडेंट की मात्रा काफी अधिक होती है। यह हमें काफी समय तक यंग रखता है। डार्क चॉकलेट हमारी बढ़ती उम्र के बहुत से लक्षणों को दूर करता है।

author-image
एडिट
New Update
dark chocolate for skin

Dark Chocolate For Skin

Dark Chocolate For Skin: हर कोई चाहता है कि वह  शादियों के मौसम में अपनी स्किन को रेडी टू ग्लो बनाएं। यदि आप भी शादी के मौसम में चेहरे को चमकाना चाहते हैं। तो आपको यह सीक्रेट जरूर पता होना चाहिए। यदि आपको भी लगता है कि चेहरे पर ग्लो (facial glow) केवल हैल्थी चीज़े खाने से आता है। आप भी अगर चॉक्लेट सिर्फ अपनी स्किन के कारण नहीं खाते। तो आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं। दरअसल डार्क चॉकलेट ( dark chocolate) हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। आज हम आपको बताएंगे कि क्यों डार्क चॉक्लेट आपके चेहरे के लिए फायदेमंद होती है।

Advertisment

The dark secret to keeping your skin wedding season ready?

1. स्किन होती है सॉफ्ट (soft skin)

डार्क चॉकलेट हमारी त्वचा को काफी सॉफ्ट बनाता है। इसमें पाया जाने वाला फ्लैवेनोल हमारे ब्लड प्रेशर को काफी हद में कंट्रोल करता है।यह हमारी बॉडी के कोलेस्ट्रॉल को कम करता है जिससे हमें हार्ट डिजीज़ का कम खतरा होता है। यह ब्लड शुगर(blood sugar level) के लेवल को कम करता है जिससे त्वचा बहुत कोमल बनी रहती है।

Advertisment
Beauty Tips For 40+ Womens: त्वचा का ख्याल 40 के बाद

2. एंटी-ऑक्सीडेंट (antioxidant) से भरपूर

डार्क चॉकलेट मे एंटी ऑक्सिडेंट की मात्रा काफी अधिक होती है। यह हमें काफी समय तक यंग रखता है। डार्क चॉकलेट हमारी बढ़ती उम्र के बहुत से लक्षणों को दूर करता है। यह हमारी स्किन को टाइटिन करता है। साथ ही साथ आप इसके और भी प्रभावशाली इंपैक्ट अपनी स्किन पर देख सकते हैं।

Advertisment

3. तैयार करें फेस पैक (face pack)

आप अपनी त्वचा को निखर हुआ बनाने के लिए इसका एक फेस पैक भी तैयार कर सकते हैं।
त्‍वचा को स्पाउंजी सॉफ्ट बनाने के लिए और नि‍खार पाने के लिए  आपको एक-तिहाई कप कोको पाउडर में 2-3 बड़े चम्मच शहद डालनी है। आपको इसमें कुछ नींबू के रस की बूंदे मिला लेनी है।आपको इस चॉकलेट फेस पैक को चेहरे पर लगाकर लेना है। 15-20 मिनट इसे लगे रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से अपने चेहरा को धो दें। आपकी स्किन सॉफ्ट और निखरी हो जाएगी।

4. एंटी एजिंग इफेक्ट (anti aging effect)

Advertisment

आप अपनी बढ़ती उम्र से यदि परेशान हैं। आप खुद को यंग देखना चाहते है। तो आपको नॉर्मल फेशियल जैसे गोल्डन इत्यादि के इस्थान पर चॉक्लेट फेशियल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यह चॉक्लेट फेशियल इस समय में काफी प्रचलित है। इससे आपक रंग तो साफ होता  ही है। बल्कि इसके साथ साथ  झुर्रियां(wrinkles) में भी काफी कमी आजाती है। तो आप अपनी फेवरेट डार्क चॉकलेट का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को ग्लोइंग और स्टनिंग भी बना सकते हैं।

Dark Chocolate For Skin
Advertisment