Dating As Single Moms: आखिर क्यों है सिंगल मॉम के लिए डेटिंग मुश्किल

समाज के बनाए कुछ नियम लोगों को बहुत हद तक परेशान करके रखते हैं। अब ऐसे में जब बात आती है सिंगल मॉम्स की तो उनके लिए अनेक मुश्किलें हैं। यदि डेट करना चाहे तो उन्हें अपनानी होंगी यह टिप्स जाने इस टॉप-विडियोज़ ब्लॉग में

author-image
Aastha Dhillon
New Update
single mother

Single Mom

Dating As Single Moms: समाज के बनाए कुछ नियम लोगों को बहुत हद तक परेशान करके रखते हैं। अब ऐसे में जब बात आती है सिंगल मॉम्स की तो उनके लिए अनेक मुश्किलें हैं। यह मुश्किल है ना केवल समाज से जुड़ी हैं परंतु कुछ मुश्किलें अपने खुद के आत्मविश्वास और अपने बच्चों से जुड़े स्नेह से भी जुड़ी हुई है। अक्सर महिलाएं समाज और अपने बच्चों को अपने से ज्यादा महत्व देकर खुद की खुशी को कुर्बान कर देती है जो उन्हें बिल्कुल नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं कैसे महिलाएं खुद को कर सकती हैं प्रायरिटाइज और कर सकती हैं अपने पसंद के व्यक्ति को डेट।

सिंगल मॉम के रूप में डेटिंग है मुश्किल पहले ही जानिए यह टिप्स

Advertisment

झिझक छोड़ें

हमारे समाज हमेशा यह चाहता है कि महिलाएं दब कर रहें। उन्हें महिलाओं की खुशी और उनकी इच्छा की परवाह नहीं है। तो ऐसे में आपको यह समझना होगा कि हमें समाज की खुशी को छोड़कर अपनी खुशी के बारे में भी सोचना होगा और ऐसे में यदि हमें डेट करके खुशी मिल रही है तो उसे जाने नहीं देना चाहिए। हमें इस कदम को उठाने से पहले अपनी झिझक को पीछे छोड़ना होगा।

बच्चों से परिचय कराते समय ध्यान रखें

एक बार जब आप अपने नए साथी के बारे में श्योर हो जाएं, उसके बाद ही उसे अपने बच्चों से मिलवाएं। उनसे पूछें कि क्या उनके कोई क्वेश्चन है और क्या वह इस चीज से खुश हैं? आप उन्हें पहले ही आगाह कर दें और धीरे-धीरे सभी चीजों के बारे में उनसे बात करें। फिर ज़रूरत के हिसाब से उन्हें सब कुछ अच्छी तरह से समझाएं भी कि आपकी भी अपनी कुछ जरूरत है लेकिन कभी भी बच्चे को बुरा महसूस ना होने दें। 

आहिस्ता-आहिस्ता चलें

Advertisment

एक सिंगल मॉम (Single mom) होने के नाते आप पर अपने बच्चे को फाइनेंस और emotional support देने का दबाव काफी ज्यादा होता है और हो सकता है कि आप काफी लंबे समय के बाद किसी से रिलेशन में आए हों। तो ऐसे में रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए जल्दबाजी ना करें बल्कि सोच समझकर सभी के लिए सही डिसीजन ले। भी में चलने का काम केवल आपका नहीं आपके साथी का भी होना चाहिए और यदि आपका साथी जल्दबाजी में कोई कदम उठाने की कोशिश करें तो आप उन्हें समझाएं उनसे बात करें और उन्हें भी धीरे चलने को कहें और पहले अपने बच्चों के साथ बंधन विकसित करने पर ध्यान दें। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि बच्चा कभी भी अकेला महसूस ना करें।

dating emotional support Single Moms