Delta Plus Variant : डेल्टा प्लस वेरिएंट का बढ़ा खतरा, 100 से ज्यादा जिलों में फैला

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment


कोरोना का खतरा नहीं हुआ है खत्म


आईसीएमआर चीफ़ डॉ बलराम भार्गव ने इस वेरिएंट को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भले ही 500 से अधिक ज़िलों में अब 5 प्रतिशत से कम कोरोनावायरस के मामले आ रहे हैं। लेकिन फिर भी महामारी की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है।
Advertisment

डॉ भार्गव ने कहा कि " देश में दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। हमारे पास अभी भी 75 जिले हैं जिनमें 10 प्रतिशत से अधिक मामले है, और 92 जिले हैं जिनमें 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत मामले अभी भी है। यह जिले महत्वपूर्ण हैं, हम इन जिलों को मदद से तीसरी लहर को रोक सकते है। इसके लिए हर व्यक्ति को क्विट के नियमों का पालन कर, ज्यादा लोगों से मिलने से बचें।


डेल्टा प्लस का खतरा

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोनवायरस के डेल्टा प्लस संस्करण को वैरीअंट ऑफ कंसर्न(VOC) के रूप में कैटेगरीज किया। इसके अलावा जिन राज्यों में फैल चुका है राज्यों को उन समूहों में तत्काल रोकथाम के उपाय करने का निर्देश दिया गया है।
Advertisment


इन राज्यों में है इसके मामले


राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि 10 राज्यों में डेल्टा प्लस के 48 मामले मिले हैं। जिसमें से महाराष्ट्र में 20, तमिलनाडु 9 और मध्य प्रदेश 7 में इसके साथ मामले मिले हैं।
Advertisment


इसके अलावा सात राज्यों ने देश में कुल वीओसी के लगभग 50 प्रतिशत मामले सामने आए है। जिसमें से दिल्ली (2,973), केरल (2,382), पश्चिम बंगाल (1,553), पंजाब (1,431), तेलंगाना (1,127), हरियाणा (945) और आंध्र प्रदेश (829) हैं।
Advertisment

हालांकि डॉ सिंह ने कहना है कि अभी ऐसा कोई सबूत नहीं है जो यह बताता सके कि डेल्टा प्लस संस्करण डेल्टा की तुलना में काफी अधिक खतरनाक है।
सेहत न्यूज़