New Update
/hindi/media/post_banners/VyA7Tx9TClezyHBV94kw.jpg)
2001 में किया था डेब्यू
दीया ने साल 2001 में फिल्म "रहना है तेरे दिल में" में आर माधवन और सैफ अली खान के साथ डेब्यू किया था। ये फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाल नहीं कर पाई थी पर आज इसे रोमांटिक जॉनर में एक क्लासिक और कल्ट फिल्म की उपाधि हासिल है। अपने पैजेंट करियर में मिस एशिया पसिफ़िक इंटरनेशनल का खिताब जीतने के तुरंत बाद दीया ने फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन किया था।
अपने यंगर सेल्फ के लिए बताई दीया ने एडवाइस
अपने करियर को देखते हुए दीया ने बताया की आज जब वो पीछे मुद कर देखती हैं तो उन्हें समझ में आता है की वो कितना कुछ एक साथ करती थीं और इस कारण कितना बिजी रहती थीं। अपने यंगर सेल्फ को वो ये बताना चाहेंगी की सब कुछ एक साथ करने की ज़रूरत नहीं है और जीवन में शान्ति को सबसे पहला स्थान देना ज़रूरी है।
सीखने के लिए नहीं मिला था ज़्यादा समय
अपने इतने लम्बे करियर के बारे में बात करते हुए दीया ने ये भी बताया की अब उन्हें लगता है की वो अपने काम में बहुत जल्दी जुट गई थीं जिस कारण उनके पास स्किल को समझने और सीखने के लिए ज़्यादा समय नहीं था। उन्होंने बहुत कुछ काम करते हुए ही सीखा। अब उन्हें लगता है की अगर वो फिल्म इंडस्ट्री में और ज़्यादा प्रिपरेशन के साथ आई होतीं तो उनके लिए और अच्छा रहा होता। इंडस्ट्री ज्वाइन करने की एस्पिरशन रखने वाले लोगों के लिए उनके पास एक ही एडवाइस है की जितना ज़्यादा हो सके फिल्म और कैमरा के पीछे की पूरी दुनिया को पहले समझने की कोशिश करें।
अपनी फर्स्ट प्रेगनेंसी को एन्जॉय कर रही हैं दीया
दीया ने इस साल फ़रवरी में ही अभिनव रेखी से शादी की हैं और अभी वो अपनी पहली प्रेगनेंसी एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में तेलगु फिल्म्स में नागार्जुन के अपोजिट "वाइल्ड डॉग" से अपना डेब्यू भी किया है।