Advertisment

"फिल्म इंडस्ट्री में ज़्यादा प्रिपरेशन के साथ आना होता फायदेमंद" : दीया मिर्ज़ा

author-image
Swati Bundela
New Update
दीया मिर्ज़ा इस साल फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के 2 दशक पूरे कर रही हैं। अपने 20 साल के लम्बे सफर में बहुत कुछ अचीव कर चुकी दीया मिर्ज़ा ने अब बताया की कैसे उन्होंने खुद फिल्म इंडस्ट्री के तौर-तरीकों में एडाप्ट किया है और अब वो अपने "20 ईयर सेल्फ" को क्या एडवाइस देंगी। फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करने से एक साल पहले ही दीया ने "मिस एशिया पसिफ़िक इंटरनेशनल" 2000 का खिताब जीता था।

Advertisment

2001 में किया था डेब्यू



दीया ने साल 2001 में फिल्म "रहना है तेरे दिल में" में आर माधवन और सैफ अली खान के साथ डेब्यू किया था। ये फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाल नहीं कर पाई थी पर आज इसे रोमांटिक जॉनर में एक क्लासिक और कल्ट फिल्म की उपाधि हासिल है। अपने पैजेंट करियर में मिस एशिया पसिफ़िक इंटरनेशनल का खिताब जीतने के तुरंत बाद दीया ने फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन किया था।
Advertisment


अपने यंगर सेल्फ के लिए बताई दीया ने एडवाइस



अपने करियर को देखते हुए दीया ने बताया की आज जब वो पीछे मुद कर देखती हैं तो उन्हें समझ में आता है की वो कितना कुछ एक साथ करती थीं और इस कारण कितना बिजी रहती थीं। अपने यंगर सेल्फ को वो ये बताना चाहेंगी की सब कुछ एक साथ करने की ज़रूरत नहीं है और जीवन में शान्ति को सबसे पहला स्थान देना ज़रूरी है।
Advertisment


सीखने के लिए नहीं मिला था ज़्यादा समय



अपने इतने लम्बे
Advertisment
करियर के बारे में बात करते हुए दीया ने ये भी बताया की अब उन्हें लगता है की वो अपने काम में बहुत जल्दी जुट गई थीं जिस कारण उनके पास स्किल को समझने और सीखने के लिए ज़्यादा समय नहीं था। उन्होंने बहुत कुछ काम करते हुए ही सीखा। अब उन्हें लगता है की अगर वो फिल्म इंडस्ट्री में और ज़्यादा प्रिपरेशन के साथ आई होतीं तो उनके लिए और अच्छा रहा होता। इंडस्ट्री ज्वाइन करने की एस्पिरशन रखने वाले लोगों के लिए उनके पास एक ही एडवाइस है की जितना ज़्यादा हो सके फिल्म और कैमरा के पीछे की पूरी दुनिया को पहले समझने की कोशिश करें।

अपनी फर्स्ट प्रेगनेंसी को एन्जॉय कर रही हैं दीया



दीया ने इस साल फ़रवरी में ही अभिनव रेखी से शादी की हैं और अभी वो अपनी पहली प्रेगनेंसी एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में तेलगु फिल्म्स में नागार्जुन के अपोजिट "वाइल्ड डॉग" से अपना डेब्यू भी किया है।
Advertisment