/hindi/media/post_banners/ELvwfvJ2lr5vq1irvL4B.jpg)
Dia Mirza Son Avyaan - दीया और उनके हस्बैंड वैभव रेखी ने आज दो महीने बाद उनके बच्चे के जन्म की न्यूज़ सभी के साथ ऑफिशियली शेयर की। इन्होंने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम भी डिसाइड कर लिया है। अपने बेटे का नाम इन्होंने अव्यान आज़ाद रेखी रखा है। दीया ने बताया इनके बच्चे का जन्म समय से पहले हुआ है और फिल्हाल इसका अस्पताल में ध्यान रखा जा रहा है। इन्होंने बेटे के जन्म के दो महीने बाद ये खबर सभी के साथ साँझा की है।
1. दीया ने अपने बेटे के जन्म की न्यूज़ सबके साथ दो महीने बाद साँझा की है। इसका जन्म 14 मई को हुआ था।
2. दीया ने कहा मैं और हस्बैंड मिलकर अभी इस पेरेंटहुड ही जर्नी को सीख रहे हैं और इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं।
3. दीया ने ट्वीट में बताया कि इनकी प्रेगनेंसी के वक़्त कितने कॉम्प्लीकेशन्स रहे। इनको सीरियस बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया था और इन्होंने बताया कि कैसे वो लाइफ थ्रेटनिंग हो सकता है।
4. दिया ने ट्वीट में अपने बेटे और उनकी हाँथ पकडे हुए क्लोस अप फोटो भी शेयर की ये खुसखबरी सभी के साथ बांटने के लिए ।
5. इसके अलावा इन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान अपेंडिक्स की सर्जरी भी कराई थी जो कि इनके लिए बहुत स्ट्रेस्फुल था।
https://twitter.com/deespeak/status/1415181946834071553
6. दीया ने ट्वीट में डॉक्टर्स को थैंक्स भी कहा और लिखा कि कैसे डॉक्टर्स ने इनका इमरजेंसी सी सेक्शन कर के बच्चे की सेफ डिलीवरी की।
जिन सब ने इनके लिए प्रे किया और इनको विशिस दीं उनके लिए भी दीया बहुत ग्रेटफुल हैं।
7. ये जल्द ही घर जाएँगी और बेबी को इनके ग्रांडपेरेंट्स और बड़ी बहन से मिलवाएंगी।
8. दीया पहले मिस एशिया पसिफ़िक भी रह चुकी हैं। इन्होंने इसी साल फरवरी में फिर शादी कर ली थी। शादी के कुछ हफ़्तों बाद ही दीया और मिर्ज़ा ने इनकी प्रेगनेंसी अन्नोउंस कर दी थी।
9. प्रेगनेंसी अन्नोउंस करने के बाद बहुत कंट्रोवर्सी भी हुई थी और इसको दीया ने बाद में क्लैरिफाई भी किया था। इसको लेकर दीया को बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया था शादी के पहले प्रेग्नेंट होने को लेकर।
10. दीया ने सोशल मीडिया पर इसके लिए लिखा था कि इन्होंने शादी के वक़्त ही बेबी प्लान कर लिया था और सोच लिया था कि ये बच्चा करेंगे। इन्होंने क्लियर किया की शादी का कारण प्रेगनेंसी नहीं था और ये इनकी लाइफ की सबसे बड़ी ख़ुशी है और ये किसी भी रीज़न से इसे छुपाना नहीं चाहती हैं।
1. दीया ने अपने बेटे के जन्म की न्यूज़ सबके साथ दो महीने बाद साँझा की है। इसका जन्म 14 मई को हुआ था।
2. दीया ने कहा मैं और हस्बैंड मिलकर अभी इस पेरेंटहुड ही जर्नी को सीख रहे हैं और इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं।
3. दीया ने ट्वीट में बताया कि इनकी प्रेगनेंसी के वक़्त कितने कॉम्प्लीकेशन्स रहे। इनको सीरियस बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया था और इन्होंने बताया कि कैसे वो लाइफ थ्रेटनिंग हो सकता है।
4. दिया ने ट्वीट में अपने बेटे और उनकी हाँथ पकडे हुए क्लोस अप फोटो भी शेयर की ये खुसखबरी सभी के साथ बांटने के लिए ।
5. इसके अलावा इन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान अपेंडिक्स की सर्जरी भी कराई थी जो कि इनके लिए बहुत स्ट्रेस्फुल था।
https://twitter.com/deespeak/status/1415181946834071553
6. दीया ने ट्वीट में डॉक्टर्स को थैंक्स भी कहा और लिखा कि कैसे डॉक्टर्स ने इनका इमरजेंसी सी सेक्शन कर के बच्चे की सेफ डिलीवरी की।
जिन सब ने इनके लिए प्रे किया और इनको विशिस दीं उनके लिए भी दीया बहुत ग्रेटफुल हैं।
7. ये जल्द ही घर जाएँगी और बेबी को इनके ग्रांडपेरेंट्स और बड़ी बहन से मिलवाएंगी।
8. दीया पहले मिस एशिया पसिफ़िक भी रह चुकी हैं। इन्होंने इसी साल फरवरी में फिर शादी कर ली थी। शादी के कुछ हफ़्तों बाद ही दीया और मिर्ज़ा ने इनकी प्रेगनेंसी अन्नोउंस कर दी थी।
9. प्रेगनेंसी अन्नोउंस करने के बाद बहुत कंट्रोवर्सी भी हुई थी और इसको दीया ने बाद में क्लैरिफाई भी किया था। इसको लेकर दीया को बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया था शादी के पहले प्रेग्नेंट होने को लेकर।
10. दीया ने सोशल मीडिया पर इसके लिए लिखा था कि इन्होंने शादी के वक़्त ही बेबी प्लान कर लिया था और सोच लिया था कि ये बच्चा करेंगे। इन्होंने क्लियर किया की शादी का कारण प्रेगनेंसी नहीं था और ये इनकी लाइफ की सबसे बड़ी ख़ुशी है और ये किसी भी रीज़न से इसे छुपाना नहीं चाहती हैं।