Advertisment

Fashion: साड़ी को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन तरीके

भारत देश में साड़ी का एक अलग ही महत्व है। यह हमारे पारंपरिक और इतिहास से जुड़ा हुआ है l बदलते समय के साथ साड़ी का ट्रेंड कभी भी पुराना नहीं हुआ है। इको ड्राइव करने के बहुत सारे अलग-अलग स्टाइल आ चुके हैं ।

author-image
Sneha yadav
New Update
Different ways to style sarees

Fashion : साड़ी को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन तरीके। (Image credit: pinterest)

Different ways to style sarees: साड़ी भारत संस्कृति से जुड़े इतिहास का एक हिस्सा है। साड़ी का एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। भारतीय महिलाओं के लिए साड़ी एक बहुत ही महत्वपूर्ण गारमेंट है। समय बदल गया पर साड़ी का महत्व आज भी वैसा ही है। जिस तरीके से समय बदल रहा है उस तरीके से साड़ी को स्टाइल करने के तरीके भी बदल रहे हैं। यह हमारे पारंपरिक सुंदरता को दर्शाता है। साड़ी एक लंबे कपड़े को कहते हैं जिसे ड्रेप कर हम उसे स्टाइल करते हैं और लोगों का आकर्षण अपनी तरफ खींचते हैं। साड़ी को स्टाइल करने की विभिन्न तरीके होते हैं जो हमें नया लुक देते हैं। तो चलिए जानते हैं साड़ी को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन तरीके –

Advertisment

साड़ी को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन तरीके–

1. नागिन ड्रेप

इस ड्रेप में साड़ी के पल्लू को कंधे पर लपेट कर पल्लू को हल्का छोड़ दिया जाता है। यह एक सर्पिल लुक देता है। जो काफी स्टाइलिश और मॉर्डन फ्लेवर देता है। अगर हम इसे किसी कैजुअल ऑकेशन के लिए स्टाइल करें तो यह आपको सबसे अलग दिखाता है। यह आपको आधुनिक लुक भी देता है।

Advertisment

2. धोती स्टाइल

यह साड़ी ड्रेप महिलाएं बेहद पसंद करती हैं। यह बहुत ही पॉपुलर और स्टाइलिश लुक देता है। उसको स्टाइल करना करने के लिए पेटिकोट की नहीं बल्कि एक लेगिंग की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको साड़ी का सबसे पहले प्लेट बनाना है और उससे अच्छे से ड्रेप करने के लिए 2/4 साड़ी को राइट में रखे और 1/4 को लेफ्ट में कमर पर नोट बांध लें और लेफ्ट साइड वाले को पैरो के बीच ले जाकर पीछे पिन कर लें। उसके राइट साइड का पल्ला बना के उसे कंधे पर टक करें। यह आपको एक मराठी लुक देता है।

3. पैंट स्टाइल

Advertisment

टीनएजर्स के बीच ये स्टाइल बहुत ही पॉपुलर है। आज कल के ट्रेंड में चलने का यह यूनिक स्टाइल साड़ी है। इसको पेटीकोट के बजाए पैंट, जींस, शॉर्ट्स, सिगरेट पैंट्स या जेगिंग्स के साथ स्टाइल करना होता है। इसको करने के लिए सबसे पहले आपको साड़ी का प्लेट बनना होगा उसके बाद उसे फ्रंट सेंटर पे टक करे और सेफ्टी पिन से सिक्योर कर दें। उसके बाद बाकी के साड़ी का प्लेट बनान कर उसे पीछे से आगे की तरफ लाए और लेफ्ट कंधे पर पिनिंग कर दें। यह एक बहुत एलिगेंट लुक देगा।

4. बेल्ट के साथ

साड़ी को बेल्ट के साथ स्टाइल करना काफी मॉर्डन और सॉफेक्टिकेटेड लुक देता है। आप इससे किसी फंक्शन, पार्टी और ऑफिस इवेंट में कैरी कर सकते है। इसको स्टाइल करने के लिए साधारण तरीके से साड़ी के पल्लू को टक करें और अच्छे से पहन लें। उसके बाद साड़ी के ऊपर ही एक चौड़ी पट्टी का बेल्ट लें और उसे कमर पर बांध लें। आपको एक फ्यूजन लुक देता है। इसे हम एक इंडो-वेस्टर्न लुक भी कह सकते हैं।

Advertisment

5. फ्रिल और रफल्स स्टाइल

 फ्रिल और रिबन स्टाइल साड़ी आजकल ट्रेडिंग है। इससे सरल तरीके से साड़ी ड्रेप करते है जैसे नॉर्मल तरीके से हम कैजुअली पहनते है। इसमें कंधे का पल्लू रफल स्टाइल में होता है जो बहुत आकर्षित करता है। इसको आप झुमके और नेकलेस पेयर कर सकते है।

Fashion Tips Saree
Advertisment